Hero Electric Splendor : भारतीय मार्केट में हीरो ने ऐसी कई बाइक्स लॉन्च की है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, लेकिन अब हीरो जल्द ही गरीब एवं मिडिल क्लास लोगों के लिए हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर बाइक लॉन्च करेगी जिसकी लॉन्चिंग डेट दिसंबर 2024 बताई जा रही है, अगर आपको भी हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर बाइक के लांच होने का इंतजार है तो लॉन्च होने से पहले आपको इस बाइक के बारे में कुछ जानकारियां प्राप्त कर लेनी चाहिए।
Hero Electric Splendor फीचर्स
Hero Electric Splendor में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रीडिंग मॉड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉल और मैसेज एलईडी, लाइट एलइडी, टेल लाइट, डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है। एवं अपकमिंग स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 115 किलोग्राम होगा. यह वजन वर्तमान मॉडल की तुलना में 10 किलोग्राम कम है।
Hero Electric Splendor रेंज और मोटर
Hero Electric Splendor में आपको 9 किलोवाट का माउंटेन इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 170 Nm का पिक टार्क जनरेट करता है. इस बाइक का बड़ा बैट्री पैक आपको 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने वाला है. Hero Electric Splendor में आपको बड़ा बैट्री पैक मिलनेवाला है, जो 6 घंटे में फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर से 160 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगा।
Hero Electric Splendor कीमत
आपको बता दें कि Hero Electric Splendor बाइक अभी तक भारतीय मार्किट में लॉन्च नहीं हुई है मिडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आप लोगो को बता दें कि भारतीय बाजार में ये बाइक दिसंबर 2024 में लॉन्च होगी जिसकी कीमत 70,000 रुपए से शुरु हो सकती है।
यह भी पढ़े-
Honda Dio स्कूटर को खरीद डाला तो जिंदगी हो जाएगी झिंगालाला, मात्र 50,000 रुपये में खरीदें
Hyundai Ioniq 5 का खेल खत्म करने आया Kia EV6 कार,सिंगल चार्ज में 528 KM का माइलेज के साथ
जब 10,217 रुपए में मिल रहा है Honda SP 125 बाइक तो फिर क्यों जाना ऑटो और बस से, अभी तुरंत खरीदे
Honda की इस धासु बाइक के Legacy Edition को 0 रूपए की डाउनपेमेंट पर ले जाएँ घर, देखिये कैसे
Hyundai i20 ने ढाया कहर, 1.57 लाख रूपए तक कम हुई कीमत, जानिए नयी कीमतें