2024 Honda Amaze Facelift : अगर आप सभी होंडा कंपनी के चाहने वाले हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैहोंडा अपनी नई जनरेशन होंडा अमेज स्पेशलिस्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है वह भी धांसू फीचर और प्रीमियम लोक के साथ में, इसी के साथही इसमें एक बेहतरीन इंजन भी दिया जाने वाला है. इसी के साथी यह गाड़ी अपने धाकड़ लुक से बहुत सी गाड़ी को कड़ी टक्कर देने वाली है. आगे होंडा अमेज फेस लिफ्ट की और सभी जानकारी दी गई है.
2024 Honda Amaze Facelift Feature
भारतीय बाजार में होंडा अमेज फेसलिफ्ट पेश होने वाली है और इसमें बहुत से फीचर और नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले हैं जैसे की एक टच स्क्रीन इनफॉर्मेंटल सिस्टम, 7.25 इंच की डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, सॉफ्ट टच इंटीरियर डिजाइन, वायरलेस चार्जिंग, इंटरनेट कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, औरकंडीशनर, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, आगे की तरफ बेहतरीन लाइटिंग, जैसी बहुत सी सुविधा इसमें दी जाती है.
2024 Honda Amaze Facelift Engine
होंडा अमेज फेसलिफ्ट के इंजन की बात करें तो इसमें एक बहुत पावरफुल इंजन दिया जाने वाला है जिससे यह गाड़ी एक अच्छी परफॉर्मेंस दे सके. होंडा अमेज फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग इसमें किया जाने वाला है. यह इंजन 90 बीएचपी और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करके देने की क्षमता रखता है. इसी के साथ इसमें पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ में यह पेश किया जाएगा.
2024 Honda Amaze Facelift Price
अगर इस होंडा अमेज फेसलिफ्ट के कीमत की बात करूं तो इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिनन्यूज़ संपदा के अनुसार इस गाड़ी को 7.93 लाख रुपया में पेश किया जाने वाला हैं. और इस गाडी की कीमत लगभग 11 लाख रूपये तक जाने वाली हैं.
यह भी पढ़े :
KTM और Yamaha का ताज छीन लेगी Bajaj Dominar की ये नयी बाइक, देखें जरा
मात्र 21 हजार में ख़रीदे Activa 5G बिना किसी लोन के देखे डिटेल्स
TATA Nexon की इस नयी SUV ने किया धमाल सिर्फ 8 लाख से कर दी शुरुवात
क्रेता का सिस्टम हिलने आई Toyota Glanza, 6.71 लाख में ले जाए धाकड़ कार, फीचर में भी सुपर हिटs
MG Hector Plus Diesel 7 seater is good choice or SUV 700 is good choice. Need 7 seater car.