Hero Xtreme 125R: अगर आप इस सस्ती और अच्छी लुक वाली सपोर्ट बाइक खरीदना चाहते है तो आपके लिए हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक परफेक्ट होगी आपको बता दें कि हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर बाइक है जिसकी कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं Hero Xtreme 125R के फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में
Hero Xtreme 125R Features
अगर Hero Xtreme 125R के इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में कई प्रकार के एडवांस से टेक्नोलॉजी के फीचर्स का इस्तेमाल किया है। हीरो की इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिस्क ब्रेक आदि कई प्रकार के प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Hero Xtreme 125R Engine and Mileage
Hero Xtreme 125R की धांसू बाइक में आपको 124.7 cc का एयरपोर्ट इंजन भी दिया जायेगा। जो 11.55 पीएस की पावर और 8550 rpm पर 10.5 न्यूटन का rpm उत्पन्न करने में भी सफल होगी। जिसमे आपको ट्यूबलेस टायर दिया जायेगा। अब ये bike आपको 66km प्रति लीटर का माइलेज भी उपलब्ध कराएगी।
Hero Xtreme 125R Price
भारत में हीरो एक्सट्रीम 125R की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होकर 99,500 रुपये तक जाती है। हीरो एक्सट्रीम 125R दो वेरिएंट में आता है जिसमें हीरो एक्सट्रीम 125R IBS, हीरो एक्सट्रीम 125R ABS शामिल हैं। सबसे टॉप वेरिएंट हीरो एक्सट्रीम 125R ABS है जिसकी कीमत 99,500 रुपये है।
यह भी पढ़े-
टेस्टिंग के दौरान Kia Carens facelift की फोटो हुई लीक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
सबकी लाड़ली Brezza हो गयी टैक्स फ्री, लाखो रुपये बचाने हैं तो अभी खरीद लो लेकिन ऐसे
पेट्रोल बाइक का खात्मा करने दस्तक देने वाली है Bajaj CNG Bike, जानें माइलेज और कीमत के बारे में
1.14 लाख के झक्कास डिस्काउंट पर घर ले आओ चमचमाती WagonR, मिलेगा 35km का माइलेज
Toyota Fortuner का नहीं हैं कोई तोड़, नेताओं से लेकर भौकाली लोगो की पहली पसंद