Hero Splendor XTEC: दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी फेमस बाइक Hero Splendor XTEC को बाजार में पेश कर दिया हैं। देश में शायद ही कोई हो जिसे स्प्लेंडर बाइक के बारे में नहीं पता हो। यह हर आम आदमी की धड़कन सी हैं, वही अब हीरो ने इसके नए अपडेटेड मॉडल को पेश कर के लोगो का दिल जीत लिया हैं। चलिए इसकी पूरी जानकारी आपको देते हैं।
80 km का धाकड़ माइलेज
Hero Splendor XTEC में आपको स्प्लेंडर वाला 97.2 CC का BS6 इंजन मिलता है। यह इंजन 8000 RPM पर 7.9 bhp पावर के साथ 6000 RPM पर 8.05 Nm का टॉर्क बनाता हैं। बाइक काफी ज्यादा किफायती हैं क्युकी यह माइलेज के मामले में बादशाह हैं, इस बाइक को आप 1 लीटर पेट्रोल में 75 से 80 km तक आराम से चला पाएंगे। इसकी नयी टेक्नोलॉजी इसके माइलेज को बढ़ाने में बहुत कारगर हैं।
आधुनिक फीचर्स के साथ Hero Splendor XTEC
Hero Splendor XTEC टेक्नोलॉजी के मामले में काफी उन्नत हैं, इसमें काफी सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिसमे full digital instrument cluster शामिल हैं, यह राइडर को रियल टाइम फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर, स्पीड जैसी सभी जरूरी जानकारियां आसानी से दिखात है। बैंक Bluetooth कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आती हैं, इससे आप कॉल और SMS अलर्ट जैसी सुविधाओं का लाभ भी ले पाएंगे।
i3s टेक्नोलॉजी के साथ
नयी बाइक में आपको हीरो की अपनी i3S टेक्नोलॉजी मिलने वाली हैं, इसमें बाइक ज्यादा समय तक रुकने पर ऑटोमैटिकली बंद हो जाती है को की पेट्रोल बचाने में काफी मददगार हैं। बाइक में ब्राइट LED हेडलाइट दिए गए हैं जो रात के समय बेहतर रौशनी प्रदान करते हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में Hero Splendor XTEC की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 80 हजार रूपए के आस पास रहने वाला हैं। इसका मुकाबला TVS Radeon, Honda CD 110 Dream, Bajaj CT110X, TVS Sport, Honda Shine, Platina 100, और Pulsar 125 जैसी बाइक के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
इज्जत में चार चाँद लगा देगी ये नयी Jawa Perak, लांच होते ही मच गयी धूम
इस इलेक्ट्रिक बाइक ने छुड़ाए कार के छक्के, 323 Km रेंज ने मचाया बवाल
Activa 7G से कई गुना शानदार रहेगी Suzuki Access Electric, रेंज ने चौंकाया
सबका बाप बनाकर वापस आई Mercedes G-850, 400km की धाकड़ रेंज
सिर्फ 15 हजार की EMI पर घर लें जाये चम चमाती Maruti Ertiga, ऑफर न मिलेगा दोबारा