Hero Splendor XTEC 2.0: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टू व्हीलर Hero Splendor का अब आपको नया वेरिएंट मिलने लगेगा। भारतीय बाजार में दिग्गज कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक का नया अपग्रेडेड वेरिएंट Hero Splendor XTEC 2.0 को पेश किया है। बाइक में बड़े टेक्निकल उपग्रडेस देखने को मिल रहे हैं जिससे इसकी लोक्रप्रियता और बढ़ने वाली हैं। नयी बाइक की डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं।
टेक्नोलॉजी से उन्नत रहेगी ये बाइक
Hero Splendor XTEC 2.0 में अपने बदलावों के साथ मददगार फीचर्स जोड़े गए हैं। बाइक में आपको एक इको-इंडिकेटर मिलेंगा और फुल्ली डिजिटल स्पीडोमीटर मिलने वाला हैं, वही एक रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर भी दिया गया हैं। इस डिजिटल क्लस्टर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा जो की कॉल और SMS अलर्ट आपको दिखहेगा।
इंजन देगा ज्यादा माइलेज
Hero Splendor XTEC 2.0 में आपको 100cc इंजन मिलने वाला हैं, यह सेगमेंट का काफी पॉवरफुल इंजन होगा जो की 8000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6000rpm पर 8.05nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में आपको i3s (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम) टेक्नोलॉजी के साथ इस बाइक पर कंपनी सबसे ज्यादा माइलेज मिलने का दावा कर रही हैं।
73km माइलेज का दावा
नयी 2.0 बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करेंगे तो इसमें फ़िलहाल कंपनी ने 73 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलने का दावा किया है। नयी आधुनिक टेक वाली इस Hero Splendor XTEC 2.0 में किफायती होने का बहुत अनुमान हैं।
अन्य आधुनिक फीचर्स और रोड सेफ्टी
बाइक में डेंजर लाइट और साइड-स्टैंड इंजन कटऑफ की सुविधा मिलती है। अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें आपको USB चार्जर, ज्यादा आराम के लिए लंबी सीट, हिंज-टाइप के डिजाइन वाला बड़ा ग्लव बॉक्स और मिलता है। रोड पर सेफ्टी के लिए बाइक में आपको हैजर्ड लाइट विंकर्स, एक सपोर्टिव हैजर्ड स्विच और एक बैंक एंगल सेंसर मिलने वाले हैं। बाइक ट्यूबलेस टायर से लेस है।
इतनी हैं Hero Splendor XTEC 2.0 की कीमत
भारतीय बाजार में इस नयी आधुनिक Hero Splendor XTEC 2.0 की कीमतों की बात करेंगे तो यह 83,000 रूपए एक्स शोरूम दिल्ली की कीमतों पर डीलरशिप पर देखि गयी हैं। वही इसका मुकाबला मार्केट में Honda Shine 100 और Bajaj Platina 100 से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Mahindra Bolero Neo Plus का 9-सीटर SUV कार ने मचाया धूम, कीमत सुन कर लोग हुए बहुत खुश
Punch और Creta की परेशानी बढ़ा रही Toyota की ये शानदार SUV, 28km माइलेज बनाता हैं ख़ास
55 हजार में ले जाए ये चमचमति स्कूटी, इसको देख हर कोई हुआ इसका दीवाना
TVS Apache RR 310 में मिल रहा है जबरदस्त माइलेज और धाकड़ इंजन, कीमत जाने
TVS iQube का धांसू रेंज छोड़ रहा सभी स्कूटर को पीछे, जाने इसकी लाजवाब फीचर