Hero Mavrick 440: अगर आप कॉलेज के स्टूडेंट है और बाइक के शौकीन है तो आपके लिए हम हीरो की एक अच्छी बाइक लेकर आए हैं। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी धांसू क्रूजर बाइक, Hero Mavrick 440 को लॉन्च किया है, जिसकी चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है ये बाइक आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस है। और ये बाइक कॉलेज के लड़को के लिए एकदम परफेक्ट साबित होने वाली है।
Hero Mavrick 440 फीचर्स
Hero Mavrick 440 बाइक में रोडस्टर एर्गोनॉमिक्स, स्ट्रेट राइडिंग पोजिशन, बड़े सीट, पर्याप्त लेगरूम और एक ग्रैब-रेल दिया गया है. इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और eSIM-आधारित कनेक्टिविटी के माध्यम से रियल टाइम जानकारियां मिलेंगी. एडवांस टेलीमैटिक्स जैसे कईं फीचर्स दिए गए हैं।
Hero Mavrick 440 इंजन
Hero Mavrick 440 में 440 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 27.36 PS @ 6000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13.5 L है |
Hero Mavrick 440 कीमत
Hero Mavrick 440 की कीमत Rs 1.99 से लेकर Rs 2.24 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।
यह भी पढ़े-
बिना लाइसेंस के चलाएं Hop Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलेगी 125 किलोमीटर
बड़ा खुलासा! 398.15 CC इंजन के साथ इस दिन लॉन्च होगी Triumph Thruxton 400 बाइक
Kawasaki की घमंड तोड़ेगी TVS Apache RTR 180 बाइक, कीमत आपके बजट में
अंकल लोगो की पहली पसंद बनी Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र इतनी
Girlfriend को काफी ज्यादा पसंद आएगी Honda Hornet 2.0 बाइक, लॉन्ग ड्राइव के लिए है परफेक्ट