Hero Electric Cycle: अगर आप भी रोजमर्रा के कामकाज के लिए एक बेहतरीन साइकिल की तलाश में हैं जो ना सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल हो, बल्कि किफायती भी हो? तो आज हम आपके Hero की एक ऐसी Electric Cycle के बारे में बताने वाले है जिसे हाल ही में Hero कंपनी ने लॉन्च किया है यह इलेक्ट्रिक साइकिल आपको सिंगल चार्ज में 30km का Range प्रदान करने में सक्षम है।
Hero Electric Cycle के फीचर्स
Hero के इस Electric Bicycle में आपको पुश बटन Start Digital Speedometer Single Seat Digital Speedometer जैसे फीचर देखने को मिलता है. वही जब इस साइकिल की Battery चार्ज खत्म हो जाएगी तब आप इसे पैदल भी चला सकते हैं और इसमें आपको खूबसूरती के लिए LED Lights और बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया हैं।
Hero Electric Cycle रेंज
Hero Electric Cycle को हीरो कंपनी द्वारा 7.8 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन नॉन डिटैचेबल बैटरी पैक दिया गया है. जो इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सिंगल चार्ज में 40 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर तक की लंबी रेंज प्रदान करने में सक्षम बनाता है।
Hero Electric Cycle की टॉप स्पीड
हीरो कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक साइकिल में हीरो कंपनी ने वाटर रेसिस्टेंट आईपी 67 रेटेड फीचर भी ऐड किया है जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर और बैट्री पैक पानी और धूल मिट्टी से सुरक्षित रहता है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में ढाई सौ वाट का बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ा है जो की इलेक्ट्रिक साइकिल को 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है।
Hero Electric Cycle की कीमत
Hero के इस Electric Bicycle को बाजार में 28,999 रुपए की एक्स शोरूम प्राइस के साथ लांच किया हैं. यदि आपका भी बजट इतना नहीं है तो आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सिर्फ 929 रुपए की मंथली EMI विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े-
Maruti की के जोरदार कार को अपना बनाये सिर्फ 4.20 लाख में, खरीदने का सबसे बढ़िया मौका जाने न दें
Honda का फोड़ने भांडा आ गयी हैं Hero Hunk 160R की ये बेमिसाल बाइक, राक्षस जैसा लुक हैं लाजवाब
Suzuki की इस पॉपुलर कार पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट, फायदे में रहना हैं तो अभी हथिया लो डील