Mahindra XUV.e9: भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द Mahindra अपनी धाकड़ इलेक्ट्रिक SUV को पेश करने वाली हैं जिसकी डिटेल्स अब सामने आने लगी हैं। इसका नाम Mahindra XUV.e9 होने वाला हैं जो की एकदम ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लाइ जाएगी।
डिज़ाइन में रहेगी बेमिसाल
2025 तक भारतीय बाजार में लांच होने वाली Mahindra XUV.e9 में डिज़ाइन को देखें तो इसमें आपको न्यू फ्रंट और रियर बंपर के साथ नए वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप, अलॉय व्हील्स, आकर्षक L-साइज के LED DRL, फ्रंट और रियर में LED लाइट बार देखने को मिलेंगे। बाकी C-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल रहने वाले हैं।
लाजवाब इंटीरियर
Mahindra XUV.e9 अपने इंटीरियर में काफी ज्यादा एडवांस रहेगी और ड्राइवर और पैसेंजर्स को ुणिक एक्सपीरियंस देगी। यहाँ आपको डैशबोर्ड पर 3-स्क्रीन सेटअप देखने को मिल सकता हैं। वही एक न्यू डुअल-स्पोक मल्टीफंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील रहेगा। कुछ एडवांस फीचर्स जैसे की डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड में नया गियर लीवर और एक ऑटो-डिमिंग IRVM देखने को मिलने वाले हैं। प्रीमियम फीचर्स के तौर पर यहाँ एक पैनारोमिक सनरूफ रहने वाला हैं।
500 km की बेधड़क रेंज के साथ
Mahindra XUV.e9 अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ ही डिज़ाइन में तो ख़ास रहेगी ही लेकिन इसमें पावर भी बहुत रहेगा। इसमें आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो की 60-80kWh के बैटरी पैक के साथ आएगी। वही इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 500 km तक की रेंज देने में सक्षम रहेगी।
यह भी पढ़े –
Pulsar की दीवानगी कम कर रही हैं Apache की ये बेमिसाल बाइक, दमदार इंजन ने जीता दिल
Creta का तेल निकाल देती हैं Taigun, जून के महीने में मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, अभी खरीदें
हम बजट में हीरो बनने वालो के लिए Bajaj की ये बाइक हैं खजाना, ताकत के मामले में बेमिसाल
Nissan ने इस SUV पर दे दिया लपक के डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले उठा लो फायदा
Mahindra ने इस SUV में कूट कूट कर भर दी हैं ताकत, Creta की धज्जियाँ उड़ाते हैं इसके फीचर्स