Ford Mustang कार में मिलते है दिमाग हिला देने वाले फीचर्स, इसकी कीमत आपकी होश उड़ा देगा

Mahima Gupta
3 Min Read
Ford Mustang

Ford Mustang: फोर्ड मस्टैंग, फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor Company) द्वारा निर्मित एक ऑटोमोबाइल कार है। जो सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट में आती है इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 4,951cc का है। एवं इस कार की टॉप स्पीड 250 kmph का है अगर आपको तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाना पसंद है तो Ford Mustang कार आपके लिए परफेक्ट होगी। इसमें आपको हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ, एयर कंडीशनर क्लाइमेट कंट्रोल के साथ, कीलेस एंट्री जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Ford Mustang Features

 Ford Mustang के फीचर्स के बारे में बात करे तो स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट फ्यूल फिलर, पावर टेलगेट, हैंड्स फ्री टेलीफोन, कप होल्डर के साथ सेंटर कंसोल, हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ, एयर कंडीशनर क्लाइमेट कंट्रोल के साथ, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, रियर डिफॉगर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, क्लच फुट रेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, पावर विंडो, रिमोट बूट रिलीज, और  203.2 मिमी (8 ”) कलर एलसीडी टच स्क्रीन जैसे आरामदायक और सुविधा फीचर्स मिलते है।

Ford Mustang

Ford Mustang Dimensions and Capacity

Ford Mustang की लंबाई 4,787 Mm की है, चौड़ाई 2,080 Mm, ऊंचाई 1,379 Mm, और व्हीलबेस 2,720 Mm के है। और इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात कर तो वह 137 Mm का है। इस कार का कर्ब वजन 1,770 KG का है। इसमें आपको 383 लीटर का बूट स्पेस आपको मिलने वाला है। और इस Mustang की सीटिंग कैपेसिटी 4 सीटर है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60.9 लिटर्स की है। इसमें आपको 2 Rows और 2 डोर्स दिखेंगे।

Ford Mustang Engine & Mileage

यह 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसका इंजन टाइप 5.0l Ti-VCT V8 Engine टाइप का है कर इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 4,951cc का है।  इसका मैक्स पावर 401 bhp, और यह 515 Nm का टॉर्क पैदा करती है। इस कार में आपको 8 सिलिंडर दिखने वाले है, इसका इंजन काफी पावरफुल है। एवं यह कार 7.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Ford Mustang Price in India

 भारत में Ford Mustang की कीमत 70 लाख से 80 लाख रुपये के बिच है। आपको बता दें कि यह कार ट्रिपल येलो ट्राई-कोट, ऑक्सफोर्ड व्हाइट, इनगॉट सिल्वर, एब्सोल्यूट ब्लैक, मैग्नेटिक और रेस रेड कलर में में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े-

झन्नाटेदार लुक के साथ लॉन्च हुआ Kawasaki Ninja 300 का मेड-इन-इंडिया मॉडल, जानें फीचर्स

MS Dhoni सिग्नेचर के साथ लांच हुई Citroen C3 Aircross, लिमिटेड एडिशन हैं जल्दी खरीद लो धोनी फैन

Smartphone की कीमत में घर लाएं Hero Splendor Plus XTEC की फाड़ू बाइक

पेश हैं 187 km रेंज वाली ये रॉकस्टार बाइक, अभी खरीदने पर मिल रही हैं 40 हजार की छूट, जल्दी देखें

टेढ़े-मेढ़े लुक में दस्तक देगी MG Bingo EV कार, मिलेगा 330 KM का धाकड़ रेंज

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment