Kia EV6: भारतीय बाजार में Electrics Vehicles की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, और उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए Vehicle Manufacturing कंपनियों ने नए-नए Electric Vehicles को मार्केट में उतार रही है इसी बिच Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 को जून 2022 में लॉन्च किया था और तब से इसकी 432 यूनिट्स बिक चुकी हैं। Kia EV6 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: GT लाइन और GT लाइन AWD, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये और 65.95 लाख रुपये है। आइये विस्तार से जाने।
Kia EV6 फीचर्स
किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसे एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है इसमें 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार और पावर्ड फ्रंट सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए डुअल कर्व्ड 12.3-इंच डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इन सबके अलावा इस कार में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 8 एयरबैग्स, ADAS सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
Kia EV6 रेंज
वहीं अगर रेंज की बात कर लिया जाए तो किआ EV6 में 77.4kWh की बैटरी दी गई है. इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 229Ps की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, ये कार ऑल-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों विकल्पों में आती है. इसका डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन 325 PS की पावर और 605 Nm का आउटपुट देता है. इसमें लगे बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 528 KM का माइलेज देती है।
आप सभी को बता दे की किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार 50kW DC फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है. इसमें लगे बैटरी को जीरो से 100% चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का ही समय लगता है.
Kia EV6 कीमत
आपको बतादें कि भारतीय बाजार में Kia ने Kia EV6 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: GT लाइन और GT लाइन AWD, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये और 65.95 लाख रुपये है।
यह भी पढ़े-
Lexus LM कार में मिलते हैं TV, फ्रिज जैसे अनेको फीचर्स, कीमत जान लिए तो पैरो तले जमीन खिसक जाएगी
मात्र 50 हजार रुपये अपना बनाये New Maruti Alto 800 कार, जानें EMI प्लान
TVS Raider 125 का अट्रैक्टिव लुक करेगा सभी बाइक का बुरा हाल, फीचर में भी तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड
सिंगल चार्ज में 75 KM का धांसू रेंज देती है Hero Lectro Winn-X इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें फीचर्स