CFMoto 500SR Voom: भारत में स्पोर्ट बाइक बनाने के मामले में KTM और Yamaha का नाम सबसे ऊपर रहता हैं और ग्राहक इन्हे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन एक चाइनीज बाइक निर्माता कंपनी इनकी टक्कर ही ही गाड़ियों को बनाती हैं जो फ़िलहाल अपनी नयी स्पोर्ट बाइक लांच करने वाली हैं। इस बाइक का नाम CFMoto 500SR Voom रहने वाला हैं। बाइक लुक में काफी मस्कुलर हैं और एक 4-सिलेंडर वाली ये नियो-रेट्रो बाइक हैं।
काफी अट्रैक्टिव लुक के साथ
CFMoto 500SR Voom बाइक अपने अट्रैक्टिव लुक के कारण फ़िलहाल काफी चर्चा में आ गयी हैं। कंपनी से इस बाइक का टीज़र जारी कर ग्राहकों में इसका उत्साह बढ़ा दिया हैं। बाइक में ओल्ड स्टाइल रेट्रो लुक देने की कोशश की गयी हैं। राउंड एलईडी DRL, ब्राइट हेडलैंप, और बबल फेयरिंग के साथ बड़ा मस्कुलर फ्यूल टैंक और भी ज्यादा साकर्षक बनाता है। इसके अलावा बार-एंड मिरर, सर्कल फ्रेम और अपस्वेप्ट ट्विन एग्जॉस्ट इसमें 80 के दशक की स्पोर्टी बाइक का फील जोड़ता हैं।
एडवांस फीचर्स वाली बाइक
CFMoto 500SR Voom में कई एडवांस फीचर जैसे टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), डिजिटल टैकोमीटर, राइडर टेलीमेट्री की सुविधा के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे मॉडर्न कंपोनेंट देखनेमिलते हैं। वही टीज़र के अनुसार बाइक में आपको एडजस्टेबल USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक अब्सॉरबेर मिलेगा।
सेफ्टी फीचर्स
अन्य सुविधाओं के तौर पर इस बाइक में डुअल-चैनल ABS, सिंगल डिस्क, स्टीयरिंग डैम्पर, फ्रंट व्हील में ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में डुअल-चैनल ABS और सिंगल डिस्क ब्रेक मिलने वाले है। वही राइडर के लिए अन्य फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, कई राइडिंग मोड के साथ राइड-बाय-वायर का ऑप्शन मिलता है।
भारतीय बाजार में CFMoto 500SR Voom
CFMoto 500SR Voom एक चाइनीज बाइक हैं जिसे कुछ ही दिनों में चाइनीज बाइक बाजार में पेश किया जाना हैं। भारतीय बाजार में इस बाइक को लेकर अभी कुछ कहाँ नहीं जा सकता हैं। वही इसकी कीमत 2 लाख रूपए के आस पास रहती हैं।
यह भी पढ़े –
स्टाइलिश गाड़ियां पसंद करने वालो के लिए ही बना हैं Swift का ये न्यू मॉडल, देखिये दनादन फीचर्स
Tork Kratos R बाइक ने किया सबका सिस्टम हैंग दे रही 180Km का धांसू रेंज
Ampere Magnus का लुक देख Activa को लगा झटका धांसू लुक में आती ये स्कूटी
मोबाइल की कीमत में घर ले जाओ Yamaha की ये डैशिंग बाइक, देखिये कैसे
Royal Enfield की बादशाहत कायम, एक महीने में बेच डाली इस भौकाली बाइक की हजारो यूनिट