Tata Harrier EV: अब टाटा जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला सीधे महिंद्रा की गाड़ियों से होगा आपको बता दें कि TATA ने Tata Harrier EV को मार्च 2025 में लॉन्च करने की उम्मीद जताई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 24 लाख रुपये से लेकर 28 लाख रुपये के बीच होगा। तो आइए जानते हैं इस धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में डिटेल्स
Tata Harrier EV फीचर्स
Tata Harrier EV कार में Tata कपंनी की तरफ से कई शानदार फीचर्स दिए जाते है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3″ का टचस्क्रीन डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल किए गए है। इसके आलावा इस कार में अनेको दफ्तय फीचर्स भी दिए गए है जैसे 7 एयर बैग, ESP (Electronic Stability Program), ADAS (Advanced Driver Assistance System) के साथ TPMS (Tyre Pressure Monitoring System) और साथ ही 360° कैमरा उपलब्ध किया गया है।
Tata Harrier EV रेंज
टाटा हैरियर ईवी में 50 kWh की बैटरी क्षमता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, यह 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है।
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
आपको बता दें कि Tata Harrier EV का मुकाबला Maruti eVX और Toyota Urban Sport जैसी गाड़ियों से होगा. इसके अलावा Mahindra, Hyundai और Honda की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी इससे चुनौती मिल सकती है
Tata Harrier EV कीमत एवं लॉन्चिंग डेट
Tata Harrier EV को भारतीय मार्केट में जल्द ही पेश किया जायेगा आपको बता दें कि TATA इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को साल 2025 के शुरूआती महीने में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है जिसके तिथि की घोसना अभी तक नहीं हुई है वही अगर इसके कीमत की बात करें तो Tata Harrier EV की कीमत 24.00 – 28.00 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े-
भारतीय बाजार में हुआ Hyundai Elantra किंग का एंट्री, लग्जरी लुक और धाकड़ फीचर से किया सिस्टम हैंग
महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे रही है Force Gurkha 5-Door, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप
Maruti Suzuki Jimny की कीमत ने उड़ाई Mahindra Thar का होश, कीमत जान कर हुई इसकी छूटी
मम्मी की शेरनी के लिए आ गई Electric Cycle RDY E–Series साइकिल, कीमत मात्र इतनी…
बुलेट का काल बनकर आया QJ Motor SRC 500 बाइक, मात्र 27,971 रुपए में अपना बनाने का मौका