BYD Seal Electric Car: फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ियों से सेगमेंट में TATA जैसी देसी कंपनियों का दबदबा ही अभी तक रहा हैं, लेकिन अब चाइनीज कार निर्माता कंपनी BYD की तरफ से आने वालो इलेक्ट्रिक कार BYD Seal Electric Car को देश में बहुत ही अच्छा रेस्पॉन्स मिला हैं, और इन्होने कार के हाजारो यूनिट का बुकिंग रजिस्टर किया हैं।
खूब बिक रही हैं ये इलेक्ट्रिक कार
BYD Seal Electric Car को मार्च 2024 में देश में लांच किया गया था। कार को अभी तक हजारो बुकिंग मिली हैं, इलेक्ट्रिक कार अपने बेहतरीन लुक, झक्कास रेंज और किफायती कीमत के कारण पसंद की जा रही हैं। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार के 3 वेरिएंट मौजूद हैं जिसमे आपको अलग अलग रेंज और बैटरी पैक मिलते हैं।
600 km की बेस्ट रेंज
BYD Seal Electric Car में आपको ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी वाली दो तरह के बैटरी पैक मिलते हैं। जिनमे पहला 61.4kWh वाला पैक हैं जिसके द्वारा एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार आपको 510 km की नॉन स्टॉप रेंज दे देती हैं। वही दुसरा बैटरी पैक 82.56kWh वाला है जिसे फूल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 650 km की शानदार रेंज ऑफर करती हैं। कार में हाई पावर वाली डुअल मोटर सेटअप मिलता हैं जिसके द्वारा कंपनी का दावा हैं की यह इलेक्ट्रिक कार 3.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
प्रीमियम फीचर्स
BYD Seal Electric Car के इंटीरियर में चले तो यहाँ आपको एक सेंटर कंसोल में रोटेटिंग के साथ 15.6-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। वही ड्राइवर के लिए 10.25-इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दी गयी हैं जो की हेड-अप डिस्प्ले है। इंटीरियर में मिलने वाली फ्लोटिंग टचस्क्रीन से आप सेंट्रल AC वेंट्स, ड्राइव सेलेक्टर कर सकते हैं।
इतनी हैं कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कई ड्राइव मोड्स भी मिल जाते है। कार के सेंटर कंसोल में हीटेड विंडस्क्रीन, दो वायरलेस चार्जिंग पेड जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। वही कार में ऑल ग्लास रूफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, LED DRLs जैसे कुछ प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपए है।
यह भी पढ़े –
KTM ने दिया ग्राहकों को सरप्राइज, पेश किया Duke 200 का नया अट्रैक्टिव रंग
Toyota Glanza का डेशिंग लुक देगा सबको मात, मात्र 6.71 लाख में बनाओ इस कार को अपना
कम बजट में धांसू स्कूटर TVS Zest की वो खासियतें जो आपको दीवाना बना देंगी
Honda का ये पुराना खिलाड़ी नए अवतार में जीतेगा बाज़ी, अट्रैक्टिव लुक के साथ मस्त फीचर्स
Harley के धांसू लुक से हुआ KTM और Yamaha का बुरा हाल, देख बोले क्या बवाल बाइक हैं