BMW 5 Series LWB: अमीरो की फेवरेट कार BMW 5 Series LWB भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है जिसका लुक देखकर आज के जनरेशन के युवाओ का होश उड़ जायेगा। आपको बता दें कि BMW लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। जिसने अपनी नई कार बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी से पर्दा उठा दिया है। BMW लग्जरी कार निर्माता कंपनी इस सेडान को 24 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
मिलेंगे लग्जरी फीचर्स
BMW 5 Series LWB के फीचर्स की बात करें तो BMW ने इस नई कार के डिजाइन को 2.5 बॉक्स डिजाइन (2.5-boxdesign) नाम दिया है. इस डिजाइन में इस गाड़ी को एक ज्यादा कूपे जैसा बनाने की कोशिश की गई है. बीएमडब्ल्यू ने इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है, जो कि इस कार को देखते हुए थोड़े छोटे लगते हैं. इस बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज LWB में पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए एक टचस्क्रीन भी मिलती है, जिससे आप तापमान को कंट्रोल कर सकते हैं।
इसी के साथ आपको पीछे एक वायरलेस फोन चार्जर मिलता है. गाड़ी में बेहतरीन मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स, 18-स्पीकर्स 655W बोवर्स एंड विल्किंस का साउंड सिस्टम और 6 USB-C पोर्ट्स मिलते हैं.इसी के साथ पहले की तुलना में ADAS को भी बेहतर किया गया है. फ्रंट की बात की जाए तो इसमें दो कर्व्ड डिस्प्ले मिलती हैं, जिसमें से एक 14.9 इंच की टचस्क्रीन है और दूसरी 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले है।
इंजन और माइलेज
BMW 5 Series LWB कार में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल होंगे। ये दोनों इंजन माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे। बीएमडब्ल्यू में एम-स्पोर्ट की आड़ में 530डी और 530आई जैसे अधिक शक्तिशाली वेरिएंट पेश करने की भी योजना बना रही है। ये कार आपको 14.81 किमी प्रति लीटर से 20.35 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगी।
इस दिन होगी लॉन्च
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज LWB को 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इसी के साथ इसकी कीमत की बात की जाए तो अभी तक इसके प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन पिछले जेनेरेशन मॉडल की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े-
छोरो का दिल चुरा रही हैं Bajaj Pulsar N150, चमचमाता लुक हैं एकदम कंटाप
बुलट को दुम दबाके भागने पर मजबूर कर रही हैं Honda Hness CB350, लुक इतना डेंजर की सबकी हवा हैं टाइट
यामाहा का काल बनकर आया KTM का सुपर फास्ट बाइक, भौकाली के लिए है बिल्कुल मस्त
बुलट को दुम दबाके भागने पर मजबूर कर रही हैं Honda Hness CB350, लुक इतना डेंजर की सबकी हवा हैं टाइट
Safari का बिकना बंद कराने नया तूफ़ान लेकर आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, नए फीचर्स से हैं लोडेड