Bajaj Pulsar NS200: अगर आप भी एक बढ़िया स्पोर्ट बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं और कम EMI पर अच्छी स्पोर्टी लुक वाली बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो इस बार आपके लिए एक अच्छा मौका हैं। दरअसल हम बात कर रहे Bajaj Pulsar NS200 के बारे में जिसे आप काफी कम किस्तों में भी अपना बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इस डैशिंग बाइक के फीचर्स और कैसे इसे अपना बनाये।
दमदार 200CC का इंजन
Bajaj Pulsar NS200 एक काफी ज्यादा पावरफुल बाइक हैं जिसमे 199cc का दमदार इंजन देखने को मिलता हैं जो की 24.5 PS की अधिकतम पावर और 18.74 NM टॉर्क बनाता है। बढ़िया बात यह हैं की इस बाइक में आपको 40.36 Kmpl का तगड़ा माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो इसमें 200CC सेगमेंट में भी एक किफायती बाइक बना देता हैं।
तगड़े फीचर्स से लोडेड
यह बाइक मात्र 9.83 सेकेंड में 0 से 100 km/hr की रफ़्तार पकड़ लेती हैं। इसकी मैक्सिमम स्पीड 136 km/hr बताई गयी हैं। बाइक में एडवांस कूलिंग सिस्टम, फ़्यूल इंजेक्शन तकनीक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसी सुविधाएँ भी मौजूद है। साथ ही इसमें LED headlight, LED DRL, LED taillight,नया LCD instrument console जैसे फीचर भी मिल जाते हैं।
Bajaj Pulsar NS200 की भारत में कीमतें
Bajaj Pulsar NS200 में आपको 3 मॉडल देखने को मिलते हैं जिसमे सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1,42,055 रुपए, dual ABS चैनल वेरिएंट की कीमत 1,50,591 रुपए एक्स शोरूम और और ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 1,57,424 रुपए (एक्सशोरुम) रहती हैं।
ऐसे अपना बनाये मात्र 4,500 रुपए में
- ABS वेरिएंट (1,42,055 रुपए शोरूम) – फाइनेंस के बाद इस बाइक को सिर्फ 42,000 रुपए के डाउनपेमेंट के साथ खरीद पाएंगे, फिर आपको 2 साल तक 4,500 रुपए की मंथली EMI भरनी होगी।
- dual ABS वेरिएंट (1,50,591 रुपए एक्स शोरूम) – फाइनेंंस प्लान के बाद आप इस वेरिएंट को 45,000 रुपए की डाउनपेमेंट के साथ घर ले जा पाएंगे और आपको 24 महीने तक 4,500 रुपए की मंथली EMI भरनी होगी।
- ब्लूटूथ वेरिएंट की (1,57,424 रुपए एक्स शोरुम) – फाइनेंस की सुविधा के बाद आपको पहली बार 47,000 रुपए की डाउनपेमेंट करना होगा फिर इसकी 24 महीने तक 5,000 रुपए की मंथली EMI भरनी होगी।
यह भी पढ़े –
कंगना ने ली न्यू xuv, 0 sec में छूती है 100 की स्पीड
इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लांच हुई Nissan Magnite, 20kmpl कि धासु माइलेज, देखें डिटेल्स
नये अपडेटेड वर्जन और Advance फीचर्स के साथ लांच होगी Mahindra की भोकाली लुक वाली बोलेरो
बाज़ी पलटने आ गयी Creta Electric, देखें रेंज और कीमत
मार्केट में गर्दा उड़ा रही हैं ये लेटेस्ट बाइक, Royal Enfield, Bajaj का जलवा
Thar भी थर्र-थर्र कापति हैं Jeep Wrangler के सामने, इस दिन हो रही लांच, जाने कीमत