Bajaj Pulsar 150 DTS-i: दोस्तों युवाओ द्वारा हाल फिलहाल से समय में बजाज पल्सर को बहुत पसंद किया जाने लगा हैं, यह बाइक अब कम्यूटर बाइक को भी रेप्लस कर रही है। देश में सबसे ज्यादा बिकने बाइक 5 टू व्हीलर में से एक Bajaj Pulsar भी हैं। फिलहाल इस बाइक को आप सिर्फ 27,000 में अपना बना पाएंगे, जानने के लिए नीचे तक ध्यान से पढ़े।
पॉवरफुल इंजन वाली Bajaj Pulsar
दोस्तों यह एक Bajaj Pulsar 150 DTS-i मॉडल हैं जो की कम कीमतों में मिल रहा हैं, इसमें आपको 149cc का DTS-i फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिल रहा हैं जो की 14 PS की मैक्सिमम पावर के साथ 13.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करके देता है। वही इसके माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा हैं की यह बाइक आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर का किफायती माइलेज निकलकर देने वाली हैं।
फीचर्स से भरपूर
बाइक का डिज़ाइन हर Pulsar की तरह बोल्ड और मस्कुलर हैं, साथ ही दमदार इंजन की पावर भी हैं। बाइक में आपको चौड़ी सीट मिलती हैं और सामने एक हेलोजन हेडलाइट मिल जाता हैं। सेमि डिजिटल क्लस्टर इस बाइक में आपको मिल जाता हैं जो की इंडिकेटर के साथ में स्पीड और गियर को दिखाता हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar 150 DTS-i की वर्तमान समय में कीमत 1 लाख से 1.25 लाख रूपए के बीच रहती हैं। लेकिन अगर आपका बजट कम हैं और आपको अपने जरुरी कामो और अपने शौक के लिए Pulsar चाइये तो एक सेकंड हैंड Bajaj Pulsar खरीद सकते हैं वो भी सिर्फ 27,000 रुपये में।
सिर्फ 27 हजार में खरीदें
ऑनलाइन वेबसाइट Quickr पर फ़िलहाल एक Bajaj Pulsar 150 DTS-i को लिस्ट किया गया हैं जो की 2014 मॉडल गाड़ी हैं। इसे सिर्फ 73,000 km ही चलाया गया हैं और कंडीशन भी अच्छी रखी गयी हैं। अगर आप चाहे तो इस बाइक को यहाँ से सिर्फ 27,000 रूपए की राशि में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
मई के महीने में Alto पर सीधे 63 हजार का डिस्काउंट, 3.27 लाख में घर आ जायेगी कार, देखें डिटेल्स
TVS iQube ने किया बड़ा धमाका, दे रही है कार जैसे कंटाप फीचर वो भी स्कूटी की रेंज में
सिर्फ 20 हजार में घर पर खड़ी होगी Pulsar RS200, जाने बेस्ट EMI प्लान
Creta और Seltos की बोलती बंद करने लांच हुई Mahindra की नई SUV, लक्ज़री के साथ कंटाप फीचर्स
6 लाख के बजट मे नंबर 1 बनी Maruti Celerio, दे रही 35 km का माइलेज