Bajaj CNG bike: आपने आजतक जितनी भी बाइक देखें या चलाये होंगे वो सभी पेट्रोल पर चलती होगी लेकिन अब इस सेगमेंट में क्रांति लाने के किये Bajaj ने पहला कदम उठाया हैं और वह अब देश में CNG बाइक को पेश करने वाले हैं। बता दें की कार की तरह से CNG बाइक भी काफी ज्यादा किफायती रहने वाली हैं।
इस दिन लांच हो सकती हैं Bajaj CNG bike
भारतीय बाजार में Bajaj की इस CNG बाइक को लेकर खबरें आ रही हैं की यह देश के मार्केट में 17 जुलाई 2024 तक लांच की जाने हैं। बाइक का लुक काफी शानदार रहने वाला हैं और यह Bajaj CT 110 बाइक की तरह दिखने वाली हैं। फ्रंट में आपको राउंड LED हेडलैंप देखने को मिल सकते हैं।
125cc इंजन होगा बाइक में
बता दें की इस बाइक में आपको एक 125cc का धाकड़ इंजन मिलेगा जो की CNG गैस पर चलने के लिए ही बन रहने वाला हैं यह पेट्रोल इंजन के मुकाबले काफी किफायती रहेगा और उम्मीद हैं की इससे आपको बाइक में 100km से भी ज्यादा का माइलेज देखने को मिलेगा जिससे आम आदमी की जेब पर पेट्रोल की कीमतों का कम असर पड़ेगा।
ABS के साथ
बाइक में अन्य फीचर्स के तौर पर आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर व्हील में मोनोशॉक और डिस्क एंड ड्रम ब्रेक सेटअप देखने को मिल सकता हैं। वही सेफ्टी के लिए कंपनी इसमें सिंगल चैनल ABS या कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम देने वाली है।
इतनी होगी कीमत
Bajaj CNG bike जितनी माइलेज के मामले में किफायती रहेगी उतनी ही अपने कीमत को लेकर भी यह किफायती रहने वाली हैं। कंपनी के प्रबंध निर्देशक के अनुसार इस बाइक को देश में सिर्फ 80,000 रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से लाया जाएगा जो की काफी ज्यादा किफायती रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
Maruti की ये कार आज भी बनी हुई हैं भारतीयों की पहली पसंद, कम कीमत और लाजवाब माइलेज हैं कारण
कुछ दिन का और इन्तजार ! अपडेटेड मॉडल के साथ जल्द मार्केट में भूचाल मचाएगा Kia Carnival MPV 2024 कार
Mahindra की मॉडर्न इलेक्ट्रिक SUV कर देगी MG और Kia के ग्राहकी का कबाड़ा, दनादन फीचर्स से रहेगी लोडेड