Bajaj Pulsar 125 : बजाज की बाइक पल्सर को इंडिया में बहुत ज्यादा बड़वा दिया जाता है. इस बाइक में अच्छी खासी डिजिन और बेहतरीन फीचर्स दिया जाता है Bajaj Pulsar 125 एक इस तरह की बाइक है जिसको युवा लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है, इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स और सुविधा पुरी तरह से पैसा वसूल है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम Bajaj Pulsar 125 Bike से जुड़े सभी जानकारी आपतक शेयर करते हैं ।
Bajaj Pulsar 125 Features
Bajaj की बाइक Bajaj Pulsar 125 एक कीमत वाली बाइक है यह बाइक कई फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें डिजिटल फ्यूल इंजेक्शन, ABS , डिजिटल क्लॉक, और एलईडी टेललाइट, स्टाइलिश डिजाइन, डिजिटल इंडिकेटर आदि जैसी कई फीचर्स दिया गया है इस बाइक में वो सभी फीचर्स दिया गया है जो एक नॉर्मल बाइक में दिया जाता है ।
Bajaj Pulsar 125 Engine
Bajaj Pulsar 125 Bike में 124.4 cc का पावरफुल एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक इंजन को ठंडा रखने के लिए हवा का यूज करता है यह इंजन लगभग 11.64 से 12 PS की अधिकतम पावर (8500 rpm पर) और 10.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है यह बाइक उन लोगो के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो लोग डेली बाइक का यूज करते है इस बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स बहुत ही बढ़िया है।
Bajaj Pulsar 125 Price
इस बाइक को 124.4 cc इंजन के साथ बहुत ही पावरफुल बनाती है इसकी क़ीमत इण्डिया में ₹81,414 रुपये से शुरूआत होता है लेकिनबाइककोऑनरोड़ लानेके लिए ₹94,957 लग सकतें है इस बाइक को आप नजदीक के एक्स-शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है इस बाइक को मुख्य रूप से तीन रंगों में लॉन्च किया गया है, जिसमें वाइट , ब्लैक , हल्का रेड कलर शामिल है ।
यह भी पढ़े :
Honda SP 125 आई नई अवतार में वह भी खचाखच फीचर के साथ, लुक देखकर KTM को लगी चिंता
Maruti की छोटे नवाब बनकर आ रही ये मस्ताना कार, कीमत जान हो जाएगे खुश
Maruti की छोटे नवाब बनकर आ रही ये मस्ताना कार, कीमत जान हो जाएगे खुश
मार्केट में आई नई Maruti Brezza वो भी CNG वेरिएंट के साथ, प्रीमियम फीचर और बस इतनी सी कीमत