Apache RTR 160 and RTR 160 4V: स्पोर्टी बाइक की डिमांड आज के समय में बहुत ज्यादा हैं और इस सेगमेंट में कई कंपनियां अपनी गाड़ियों को पेश करती हैं, अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक लेने का मन बना रहे हैं जिसमे आपको मस्त लुक के साथ आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाये तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। फ़िलहाल दिग्गज कंपनी TVS ने अपनी Apache RTR 160 और RTR 160 4V के नए ऑल ब्लैक कलर वेरिएंट पेश किये हैं जो दिखने में एकदम झक्कास हैं। पूरी जानकारी नीचे पढ़े।
झक्कास लुक वाला ऑल ब्लैक वेरिएंट
Apache RTR 160 और RTR 160 4V दोनों ही बाइक में अब आपको ब्लैक थीम देखने को मिलने वाला हैं, दोनों ब्लैक एडिशन बाइक में शाइनिंग ब्लैक फिनिश और फ्यूल टैंक पर भी ब्लैक TVS Apache लोगो दिया गया है। वही इसमें मडगार्ड, बॉडी पैनल और एग्जास्ट में भी ब्लैक कलर ही यूज किया गया है जो दिखने में एकदम ही भौकाली लगता हैं।
160cc की तगड़ी पावर
Apache RTR 160 बाइक में आपको मिल जाता हैं 160cc का इंजन जिसके द्वारा इस बाइक को 15.82bhp की मैक्सिमम पावर देखने को मिलती हैं। वही Apache RTR 160 4V में भी 160cc वाला ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता हैं जिसके द्वारा 17.35bhp की मैक्सिमम पावर देखने को मिल जाती हैं।
50 km का मस्त माइलेज
वही माइलेज की बात करे तो दोनों ही बाइक के द्वारा काफी अच्छा माइलेज देखने को मिलता हैं वो भी 160cc की पावर के साथ इतना माइलेज लाजवाब हैं। दोनों ही बाइक द्वारा 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं। वही बाइक में आपको 3 राइडिंग मोड भी मिलते हैं।
दमदार फीचर्स के साथ
Apache RTR 160 में फ्रंट प्रोफाइल में आपको LED डे-टाइम रनिंग लाइट मिलते हैं जो काफी अट्रैक्टिव हैं, वही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैंप टाइमर और एनालॉग टेकोमीटर जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वही ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 270 mm डिस्क और रियर व्हील में 200 mm डिस्क ब्रेक मिलते है। वही ऑल-ब्लैक 6-स्पोक अलॉय व्हील वाला वैरिएंट भी मौजूद है।
कीमतें
Apache RTR 160 बाइक की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये रहती है। वहीं, Apache RTR 160 4V की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये रहती है। वही इसका मुकाबला मार्केट में Hero Xtreme 160R, Suzuki Gixxer 155, Yamaha FZ V3 और Bajaj Pulsar N160 जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Activa का पसीना निकालने Hero ला रहा हैं तगड़े लुक वाला फीचर्स लोडेड स्कूटर, देखें डिटेल्स
करने KTM का पता साफ़ आ गयी Okaya Ferrato Disruptor,लाजवाब रेंज और धांसू लुक के साथ
KTM Duke 390 ने मचाया मार्केट में भूचाल, लाजवाब इंजन और प्रीमियम लुक के साथ
Kawasaki Ninja e-1 की बेहतरीन लुक और शानदार मॉडल से बढ़ गई सेल प्राइस इतनी कम