Hero Xoom 125R: ओला को पानी पिलाने Hero Xoom 125R स्कूटर डैशिंग लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री मारने वाला हैं. हीरो जूम 125 आर की कीमत लगभग 80 हजार रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।मगर इसे 13,521 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है। वही इसे संभावित रूप से वर्ष 2024 के अंत तक त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च किया जाएगा।
Hero Xoom 125R का फीचर्स
उम्मीद है कि जूम 125R एलईडी लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न इंडिकेटर्स, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के साथ अपने कंपटीटर के बराबर होगा।
Hero Xoom 125R Engine & Mileage
Xoom 125R को पावर देने वाला 124.6cc, एयर-कूल्ड इंजन होगा जो 7,500rpm पर 9.4bhp और 6,000rpm पर 10.16Nm का उत्पादन करेगा। आउटपुट आंकड़े लगभग बेस-स्पेक टीवीएस एनटॉर्क 125 के समान हैं। सिंगल-सिलेंडर मोटर सीवीटी यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। एक्स्पर्ट द्वारा बताया गया ज़ूम का माइलेज 50.2 kmpl है।
Hero Xoom 125R Price & EMI Plan
टीवीएस एनटॉर्क 125 की एक्स-शोरूम कीमत 80 हजार रुपये में लॉन्च होगा। मगर इसे 13,521 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद 77,533 का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 2,800 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Girlfriend को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए एकदम परफेक्ट है Bajaj Pulsar NS250 बाइक
600km की धाकड़ रेंज के साथ युवाओ का दिल जितने आई Volvo SUV EX90 इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक SUV मार्केट का माफिया बनेगा TATA, 500 km रेंज के साथ लांच होगी Harrier इलेक्ट्रिक SUV
Hyundai की खुली आँखें, TATA को मार्केट से भगाने लांच करे न्यू टेक वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए डिटेल्स
माइलेज का बाप बनकर Tata को पानी-पानी करने आया Mahindra की डैशिंग लुक वाली SUV
ग्राहकों का दिल जीतने के लिए Maruti Baleno पर आया लम सम डिस्काउंट, मुहूर्त निकाले बीना लपक लो डील