Volkswagen Virtus: देश विदेश में मशहूर कंपनी Volkswagen ने अपनी शानदार सेडान कार Volkswagen Virtus पर फ़िलहाल जून 2024 के महीने में लाजवाब डिस्काउंट ऑफर दे डाला हैं। Volkswagen को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा कार को अपना बनाने का। डिस्काउंट की पूरी डिटेल्स इस प्रकार हैं।
1.5 लाख तक का डिस्काउंट आफर
Volkswagen Virtus सेडान पर आपको जून 2024 के महीने में 1.5 लाख रूपए तक का डिस्काउंट ऑफर कंपनी द्वारा दिया जा रहा हैं, इसमें कॅश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस जैसे डिस्काउंट शामिल हैं। वही Volkswagen Virtus के MY2023 मॉडल पर 50,000 रुपयों का एडिशनल डिस्काउंट देखने को मिला हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी Volkswagen डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
इंजन पॉवरट्रेन
Volkswagen Virtus में आपको मिल जाता हैं एक 1.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजनजो की 115bhp की मैक्सिमम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वही दूसरा ऑप्शन 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन का हैं जो की 150bhp की मैक्सिमम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क बनाता है।
20km तक का माइलेज
इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं। माइलेज की बात करे तो 1.0-लीटर मैनुअल वेरिएंट में आपको 20 kmpl, वही 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट में 19 kmpl और 1.5-लीटर DCT वेरिएंट में भी 19 kmpl तक का माइलेज का दावा कंपनी करती हैं।
इंटीरियर के धमाका फीचर्स
Volkswagen Virtus के इंटीरियर की बात करेंगे तो यहाँ आपको मिल जाता हैं ए 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया हैं। इसके अलावा कार में वायरलेस फ़ोन चार्जिंग और सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से Volkswagen Virtus काफी अच्छी हैं, इसमें आपको 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मिलता हैं।
कीमतें
Volkswagen Virtus सेडान की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रुपये से रहती हैं और टॉप मॉडल के लिए यह 20 लाख रुपये तक जाती है। इसका मुकाबला Hyundai Verna, Honda City और Maruti Suzuki Ciaz जैसी गाड़ियों से रहता है।
यह भी पढ़े –
आम आदमी के लिए बेस्ट कार हैं Maruti Baleno, फीचर्स से लेकर पावर तक सब कुछ मिलेगा
Pulsar की दीवानगी कम कर रही हैं Apache की ये बेमिसाल बाइक, दमदार इंजन ने जीता दिल
Creta का तेल निकाल देती हैं Taigun, जून के महीने में मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, अभी खरीदें
हम बजट में हीरो बनने वालो के लिए Bajaj की ये बाइक हैं खजाना, ताकत के मामले में बेमिसाल