Honda Hornet 2.0 : Honda की बाइक इंडिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है इसका मुख्य कारण यह है कि यह कम कीमत में भी लोगों को बेहतरीन फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। होंडा इंडिया में बहुत लम्बे समय से टिका हुआ है होंडा अपनी समय समय पर बाइक इंडिया में लॉन्च करता रहता है होंडा ने अपनी बाइक Honda Hornet 2.0 को जब लॉन्च किया था तब लोगों ने इसकी बहुत तारीफ किया ।
Honda Hornet 2.0 features
Honda Hornet 2.0 Bike में अपनी लुक और बढ़िया डिजाइन के कारण इंडिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें शानदार इंजन, बढ़िया डिजाइन, सस्पेंशन और ब्रेकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स और एलईडी हेडलाइट जैसी कई अन्य फीचर्स दिया गया है ।
Honda Hornet 2.0 Engine
Honda Hornet 2.0 Bike में 184.40 CC का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड BS6 इंजन दिया गया है बाइक में उपलब्ध यह इंजन 12.70 किलोवाट की अधिकतम पावर और 15.9nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है कंपनी बेहतर राइडिंग के लिए इंजन के इनटेक और एग्जॉस्ट सिस्टम को भी बदला गया है. साथ ही, इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को आप 40KM तक आसानी से चला सकते है।
Honda Hornet 2.0 Price
बाइक को लेना चाहते है तो यह आपकी बढ़िया पसंद हो सकती है इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.40 लाख रुपये तक जाती है इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है होंडा के एक्स शोरूम से जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते है यह बाइक को आपको पांच रंगों में मिल सकती है बाइक को खरीदते समय इसमें मिलने वाले ऑफर को ध्यान में रखकर खरीदे ताकि आपको यह बाइक ज्यादा डिस्काउंट में मिल सकतें।
यह भी पढ़े :
Royal Enfield बाइक ने मचाई मार्केट में ग़दर, धांसू फीचर और एकदम कंटाप लुक के साथ
Yamaha को टकर देने आई 452 CC की धाकड़ इंजन वाली भोकाली स्टाइलिश बुलेट देखे डिटेल्स
2 लाख का हैं बजट तो Hyundai की कार होगी आपकी, ऐसे खरीदना होगा, देखिये
कम कीमत में ले जाओ धमाकेदार फीचर वाली स्कूटी,देती है 85Km का रेंज लूट लो फ़ायदा