Hyundai Exter CNG SUV: बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के दाम हर किसी का बजट हिला कर रख देते हैं और फिर ग्राहकों को CNG वाली गाड़ियों की तरफ जाना पड़ता हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही जबरदस्त CNG SUV के बारे में बताने वाले हैं जो किस अपने स्मार्ट फीचर्स के साथ आपको CNG में बढ़िया परफॉरमेंस निकालकर देने वाली हैं।
दमदार इंजन पावर
हम बात कर रहे हैं Hyundai Exter CNG SUV की जो की फ़िलहाल इस सेगमेंट में खूब पसंद की जा रही हैं। इस SUV में आपको 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन मिलता हैं जो की सड़क पर बेहतरीन परफॉरमेंस देता हैं। इस इंजन द्वारा कार को 82 bhp की दमदार पावर और 114 Nm का धांसू टॉर्क मिलता हैं।
27 km का मस्त माइलेज
वही बेहतर स्पीड के लिए कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। SUV में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते है। माइलेज के मामले में भी यह कार बहुत आगे हैं, CNG इंजन की माइलेज की बात करे तो यह आपको 27 km/kg का शानदार किफायती माइलेज दे देती है।
फीचर्स से भरपूर इंटीरियर
फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको रियर पार्किंग सेंसर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल जाता जो की आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखता हैं। क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसी सुविधाएं भी इसमें शामिल है। वही ठंडक के लिए और रियर सीट पर एसी वेंट भी दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में इसमें आपको वायरलेस चार्जर, डैशकैम और सनरूफ भी मिल जाता हैं जो इसे और ख़ास बना देता हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में Hyundai Exter का बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस से शुरू हो जाता है, वही कार में आपको डुअल कलर ऑप्शन और पांच वेरिएंट मिलते हैं। इसका मुकाबला Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx, Hyundai Venue जैसी गाड़ियों से रहता हैं। यह एक 5 सीटर सेगमेंट की किफायती SUV बनाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं।
यह भी पढ़े –
Yamaha RX100 ने मचाई मार्केट में केहर, धांसू लुक और लाजवाब फीचर के साथ, जाने कीमत
TVS ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, मिल रहा ये धांसू स्कूटर किफायती कीमत पर
Hero glamour ने मचाई मार्केट में धूम, इतने शानदार लुक की बजाज को छोड़ा पीछे
Tata Altroz ने मचाई मार्किट में धूम धांसू लुक और बेहतरीन फीचर के साथ
इस ब्रांड न्यू Pulsar को घर ले जाएँ सिर्फ 35 हजार में, देखिये कैसे