आधुनिक फीचर्स और लक्ज़री का बेजोड़ मिश्रण बनकर आ रही हैं Hyundai की ये रापचिक SUV, देखें डिटेल्स

Mayur Gawhade
4 Min Read
खबर पढने के लिए अभी जुड़े 🙏 Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Alcazar 2024: अगर आप भी एक कम्फर्टेबले और लक्ज़री SUV खरीदने का मन बना रहे हैं और मार्केट में अपको समझ नहीं आ रहा की कौनसी खरीदें तो अभी आप सिर्फ कुछ दिनों का इंतज़ार कर सकते हैं क्युकी जापानी कार निर्माता कंपनी हुंडई बहुत ही जल्द देश में अपनी एक नयी मिड साइज SUV Hyundai Alcazar 2024 को पेश करने वाली हैं। इस SUV को वैसे देश में 5 वर्ष पुरे हो चुके हैं लेकिन अब इसका ब्रांड न्यू फेसलिफ्ट वर्शन लाया जा रहा हैं जिसमे काफी मेजर अपग्रेड किये गए हैं।

Hyundai Alcazar 2024 लांच

Hyundai Alcazar 2024 एक मिड साइज SUV रहने वाली हैं जिसे अक्टूबर 2024 मिड-लाइफ अपडेट / फेसलिफ्ट वर्शन लाया जाएगा। इसके तहत कार के केबिन के अंदर मेजर अपग्रेड कास्मेटिक बदलाव देखने को मिलने वाले है। Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट में न्यू क्रेटा के जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता हैं, वही काफी बड़ी नए पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल भी देखने को मिल सकती हैं।

2 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध

Hyundai Alcazar 2024 फेसलिफ्ट के पॉवरट्रेन की बात करे तो यहा आपको 1.5L का टर्बो पेट्रोल और 1.5Lवाला डीजल इंजन देखें को मिलेगा, जिसमें पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स रहेगा। वही डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन रहने की उम्मीद हैं।

नए डिज़ाइन के साथ

नयी Hyundai Alcazar 2024 में मौजूदा सेट की जगह न्यू डिजाइन अलॉय व्हील रहने वाले हैं साथ ही रियर बम्पर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही SUV में ADAS सुट के साथ स्प्लिट सेटअप वाले न्यू डिज़ाइन एलईडी हेडलैंप भी देखने को मिलेंगे।

इंटीरियर फीचर्स

Hyundai Alcazar 2024
Hyundai Alcazar 2024

Hyundai Alcazar 2024 के इंटीरियर की बात की जाये तो यहाँ पर आपको एक फुल्ली डिजिटल डुअल स्क्रीन सेटअप देखने को मिलेगा। 10.25-इंच का एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रहने वाले हैं वही 10.25-इंच की एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

कम्फर्टेबले सुविधाएँ

अन्य फीचर्स के तौर पर Hyundai Alcazar 2024 में आपको आरामदायक वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। नयी SUV के वैरिएंट 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन पेश किये जा सकते हैं।

कीमतें

भारतीय बाजार में इस नयी Hyundai Alcazar 2024 फेसलिफ्ट SUV की कीमतों पर नजर डाले तो यह 17 लाख रुपये से शुरू होकर 22 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जा सकती है, हालंकि अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Toyota Innova Crysta, Kia Carens, Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 जैसी SUV से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

क्रूजर सेगमेंट के लिस्ट में आज भी नंबर वन पर आती है Bajaj कि यह मॉडल, खरीदने के लिए एक बार फिर उमड़ी भीड़

Activa का पसीना निकालने Hero ला रहा हैं तगड़े लुक वाला फीचर्स लोडेड स्कूटर, देखें डिटेल्स

Mahindra की मॉडर्न SUV ने हासिल की 1 घंटे में 50 हजार रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग, सुनरूफ़ ने जीता दिल

सस्ते में Ertiga और Innova के मजे लेने हैं तो खरीद डालो Renault की ये मस्त 7 सीटर SUV, बेहतरीन फीचर्स और लुक

करने KTM का पता साफ़ आ गयी Okaya Ferrato Disruptor,लाजवाब रेंज और धांसू लुक के साथ  

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment