Porsche Panamera 2024 : इंडिया मार्केट में कार को बहुत ज्यादा बढावा दिया जाता है इसका मुख्य कारण है कि सभी लोग अपने फैमली के साथ इंज्वॉय करना चाहते है लेकिन कुछ लोग इस तरह के है की वो अपने लिए लेगजारी कार की तलाश करते है ताकी वो अपने लाइफ को और भी प्रीमियम तरीका से इंज्वॉय कर सकतें Porsche Panamera भी एक इस तरह की कार है जो लोगों को बहुत पसंद आती है साथ ही यह प्रीमियम लुक भी देने में पूरी तरह से सक्षम है.
Porsche Panamera 2024 Features
Porsche Panamera बहुत ही प्रीमियम कार है इसमें बहुत से फीचर्स दिया जाता है जो लोगों के डेली दिन चर्या में यूज आ सकें Porsche Panamera के इस कार में मिलने वाला Features कुछ इस प्रकार है जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, वायरलेस एंड्राइड, 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है यह हमारे सेफ्टी के लिए बहुत ज्यादा काम आता है.
Porsche Panamera 2024 Engine
Porsche Panamera कार में 2.9- लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया गया है कार का यह इंजन 343 हॉर्सपावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जिससे यह इंजन कार की रफ्तार और परफॉर्मेंस को बहुत बढ़िया कर सकता है कार का यह इंजन कार को मात्र 4.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की पॉवर रखता है.
Porsche Panamera 2024 Price
इस कार में पहले के सभी कार के अपेक्षा बहुत ज्यादा बदलाव किया गया है साथ ही इसके प्राइस में भी बहुत बड़ा बदला हुआ है इस कार की शुरुआती कीमत 1.69 करोड रुपए है लेकिन कार के टॉप मॉडल लेने के लिए आपको थोड़ा और पैसा खर्च करना पड़ सकता है, इसकी बुकिंग ऑफिस की नजदीकी शोरूम से करवा सकते हैं अगर आप अपने लिए लग्जरी कर की तलाश कर रहे हैं यह आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े :
KTM का जलवा कायम रखने लांच हुई एक और नयी डैशिंग बाइक, खरीदने से रोक ही नहीं पाओगे
Maruti Suzuki Breeza ने मचाया मार्किट में बवाल, धांसू लुक और प्रीमियम फीचर के साथ
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
Tata Nexon EV के धांसू लुक ने मचाया मार्किट में बवाल, इतना जबरदस्त देख हो जाओगे हैरान