Maruti Suzuki Breeza : मार्केट की एक बहुत शानदार गाड़ी जिसका नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा है, जो की मार्केट में अपने शानदार प्रचलन की वजह से बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है यह गाड़ी एक बेहतरीन लुक और धांसू इंजन के साथ में आती है और अच्छा खासा माइलेज भी निकाल करके दे देती है. इसकी के साथ यह गाडी गाडी में 28 Km तक का जबरस्त माइलेज निकल करके देता हैं. आप भी कोई बेहतरीन गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं जो आपके बजट में आने वाली एक बेहतरीन गाड़ी है.
Maruti Suzuki Breeza Feature list
मारुति सुजुकी ब्रेजा के फीचर की बात करें तो इस गाड़ी में बहुत शानदार फीचर भी दिए जाते हैं जिसको आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं और एक टच स्क्रीन इनफॉर्मेटिव सिस्टम, शानदार सीट,बेहतरीन कैमरा, क्रूज कंट्रोल, एयर कंडीशनर, एयरबैग की सुविधा, ऊपर की तरफसनरूफ, म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, 17 इंच के एलॉय व्हील जैसी बहुत सी सुविधाएं इसमें दी जाती है. जो की अपने शानदार उसके वजह से बहुत ज्यादा जानी जाती है.
Maruti Suzuki Breeza Engine
इसी के साथ ही मारुति सुजुकी ब्रेजा के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है जो की 102Ps की शक्ति के साथ में 137 Nm की तोर को जनरेट करके यह देता है. इसी के साथ ही इस गाड़ी में पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में यह आता है. इसी के साथ अब इसके माइलेज की बात करें तो यहगाड़ी 28 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देने की अपने अंदर क्षमता रखती है. इसी केसाथ सीएनजी वेरिएंट में यह 6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज यह निकाल करके देता है.
Maruti Suzuki Breeza Price
मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 8.34 लाख रुपये है, और वहीं इसके सबसे ज्यादा टॉप मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 14.14 लाख रुपए है.
यह भी पढ़े :
KTM को उठा पटक करने आ गई Yamaha FZ S FI, धांसू फीचर और कम कीमत में बेहतरीन ऑप्शन
BMW G310 बाइक ने की kawasaki की बोलती बंद, जाने इसके धांसू रेंज और कीमत
रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ
Renault Triber 2024 का लाजवाब लुक देख, Maruti पहुंची सदमे में, कीमत भी एकदम धांसू