Jawa 42: क्लासिक बाइक का मार्केट देश में बहुत बड़ा हैं और Jawa, Royal Enfield जैसी कंपनिया इस मार्केट में अपना दबदबा बनाये हुए हैं। इनकी क्लासिक बाइक को चलाने में सच में बहुत मजा भी आता हैं इसीलिए भी ग्राहक इन्हे खरीदना पसंद करते हैं। अगर आपको भी Jawa 42 बाइक पसंद हैं लेकिन आपका बजट कम हैं तो टेंशन मत लीजिये हम आपको इसे सिर्फ 1 लाख के अंदर खरीदने का तरीका बताने वाले हैं।
शक्तिशाली इंजन
Jawa 42 एक क्रूजर बाइक हैं जिसमे आपको काफी शक्तिशाली इंजन पावर देखने को मिल जाती हैं, इसमें आपको 334cc वाला सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है जिसके द्वारा बाइक को 22.57Ps की दमदार पावर के साथ ही 28.1Nm का धांसू टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
मस्त माइलेज
Jawa 42 बाइक में आपको सिस्टम मिलता हैं जिसमे बाइक के फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में ही डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल जाती है, जो की ड्यूल चैनल ABS के साथ कनेक्टेड है। वही बाइक में दमदार इंजन पावर के साथ ही आपको काफी अच्छा 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिल जाता हैं।
Jawa 42 शोरूम कीमतें
भारतीय बाजार में अगर आप Jawa 42 क्रूजर बाइक को डायरेक्ट शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम में भी 2.20 लाख रूपए का इंतज़ाम चाइये रहता हैं। लेकिन दोस्त अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो टेंशन मत लीजिये बस 1 लाख का इंतज़ाम रखिये। ध्यान रहे इस तरह से आपको सेकंड हैंड बाइक ही मिलने वाली हैं।
सिर्फ 1 लाख के अंदर में खरीदें
ऑनलाइन वेबसाइट Olx पर फ़िलहाल एक 2019 मॉडल Jawa 42 बाइक को लिस्ट किया गया हैं जिसे काफी अच्छी तरह से मैंटेन किया गया हैं और आज तक सिर्फ 31,250 km ही चलाया गया हैं। अगर आप चाहे तो अपनी मन पसंदीदा बाइक को यहाँ से मात्र 90 हजार रूपए में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Mahindra Thar ने मचाया मार्केट में बवाल, जाने इसके कंटाप फीचर की डिटेल
लड़कियों का दिल चुरा रहा Tvs का ये नया डैशिंग बाइक, स्टाइल के साथ माइलेज भी
रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ
BMW की बाइक के प्रीमियम फीचर ने की यामाहा की बोलती बंद, देखे डिटेल
Swift से टक्कर लेने आ रही हैं नयी Toyota Glanza, आधुनिक फीचर्स कम कीमत में