Tata Nexon EV के धांसू लुक ने मचाया मार्किट में बवाल, इतना जबरदस्त देख हो जाओगे हैरान

Nikhil Kumar
3 Min Read
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV : टाटा मोटर्स ने इंडिया को कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया है जिसको लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया है इस तरह के कार खरीदना लोगों को इसलिए पसंद है क्योंकि यह हमारे पर्यावरण को बहुत ज्यादा सुरक्षा भी करता है इस तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल को इंडिया में और भी ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए. आगे इसकी और सभी जानकरी दी गयी हैं.

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV Features

 Tata Nexon EV भारत की एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV है, जो  बेहतरीन परफॉर्मेंस और कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है इसमें मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, एप्पल कारप्ले , ड्यूल ABS, हवादार फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर आदि जैसी कई फीचर्स दिया गया है ।

Tata Nexon EV Engine & Battery

इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो लिथियम आयन बैटरी से मिलने वाली बिजली पर चलती है.  यह मोटर गाड़ी के पहियों को घुमाने का काम करती है Tata Nexon EV दो वैरिएंट के साथ आता है जिनमें अलग-अलग क्षमता की बैटरी और मोटर लगी होती है।

पहला  वैरिएंट : इसके पहला वैरिएंट में 30.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी और 129 PS की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है यह मोटर 245 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

दूसरे वैरिएंट : दूसरे वैरिएंट में 40.5 kWh की बैटरी और ज्यादा पावर वाली मोटर लगाया गया है. यह मोटर 143 ps की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Tata Nexon EV Price 

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

टाटा नेक्सॉन EV की शुरुआती कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम में लगभग 14.74 लाख रुपये से शुरूआत है ये कीमत सबसे बेस मॉडल के लिए बनाया गया है लेकिन टाटा नेक्सॉन EV के टॉप मॉडल लेने के लिए आपको उसकी कीमत 19.99 लाख रुपये देने पड़ सकते है, यह टाटा नेक्सॉन EV उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो मिडिल क्लास फैमिली से आते है इस कार को फुल चार्ज करने के बाद अपने फैमिली के साथ इंज्वॉय करने के लिए निकल सकते है।

यह भी पढ़े :

रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ

Renault Triber 2024 का लाजवाब लुक देख, Maruti पहुंची सदमे में, कीमत भी एकदम धांसू

KTM और Yamaha का ताज छीन लेगी Bajaj Dominar की ये नयी बाइक, देखें जरा

अब Tata Mini Nano SUV को बनाए अपना मात्र 5 लाख में, जाने इसके कंटाप फीचर

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment