iVOOMi JeetX ZE: नए उम्र के लोगो के अंदर गाड़ियों से घूमने का बहुत शौक रहता हैं जिसकी वजह से उनका पेट्रोल भी बहुत जलता और काफी खर्चा बैठ जाता हैं लेकिन फ़िलहाल मार्केट में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसा आया हैं जो की 1 चार्ज में ही 170 km की तगड़ी रेंज आपको दे देगा वो भी काफी कम कीमत पर, नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएंगे।
iVOOMi JeetX ZE
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की निर्माता कंपनी iVoomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर JeetX ZE पेश किया हैं जो की काफी पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ दमदार मोटर का भी एक कॉम्बिनेशन लेकर आता हैं।
3 बैटरी ऑप्शन के साथ
JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 बैटरी पैक ऑप्शन 2.1 kWh, 2.5 kWh और 3 kWh के विकल्प साथ पेश किया गया हैं। वही कंपनी ला दावा हैं की iVoomi के स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह आपको 170 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज आराम से देता हैं।
आधुनिक फीचर्स के साथ iVOOMi JeetX ZE
JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स के मामले में काफी उन्नत हैं और यह एक एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ आता हैं जो की स्कूटर को ब्लूटूथ के माध्यम से आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देता है। स्कूटर में सामने एक स्क्रीन लगी हैं जहा पर राइडर को दूरी, वन बाय वन नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट जैसी सभी जरुरी जानकारी दिख जाती है, इसके अलावा यह स्कूटर जियो-फेंसिंग के फीचर के साथ भी आएगा।
8 रंगो में उपलब्ध
JeetX ZE आपको मार्केट में 8 रंग विल्कप – Nardo Grey, Imperial Red, Urban Green, Pearl Rose, Premium Gold, Cerulean Blue, Morning Silver और Shadow Brown में उपलब्ध रहने वाला हैं।
इतनी कीमत पर
JeetX ZW की बुकिंग आने वाली 10 मई 2024 से शुरू होने जा रही हैं। वही भारतीय बाजार में iVOOMi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,999 रुपये से रखी गयी है। कीमतें काफी किफायती हैं इसीलिए यह Ola और TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला कर सकता हैं।
यह भी पढ़े –
Maruti की छोटे नवाब बनकर आ रही ये मस्ताना कार, कीमत जान हो जाएगे खुश
अब हीरो को बोलो बाय बाय, यह स्कूटर देता है 125Km का धांसू रेंज, जाने डिटेल
Suzuki का ये मस्त स्कूटर मिल रहा सिर्फ 18 हजार में, देरी न करे बिक जाएगा
प्रीमियम लुक में आती है TVS Radeon बाइक फीचर भी कमाल, देख उड़ जायँगे होश
Maruti की इस फेमस SUV पर मिल रहा हजारो का डिस्काउंट, जल्दी कर लीजिये बुक