Tata Nexon CNG: दोस्तों देश की फोर व्हीलर निर्माता कंपनी TATA ने देश में अपनी नयी SUV Tata Nexon CNG को लांच कर दिया हैं। Tata Nexon के पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट को ग्राहकों द्वारा बहुत ही अधिक पसंद गया था, लेकिन अब इसका CNG मॉडल भी पेश कर दिया गया हैं।
Tata Nexon CNG का 20 km माइलेज
Tata Nexon CNG में आपको काफी पॉवरफुल 1.2 लीटर का टर्बो चाइल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है। वही CNG वेरिएंट में आपको दो सिलेंडर इंजन देखने को मिल रहा है। CNG वेरिएंट को भी काफी तगड़ा TATA के द्वारा बताया जा रहा हैं। और यह गाड़ी आपको माइलेज के मामले में बहुत लुभाने वाली हैं क्युकी यह आपको 18 से 20 किलोमीटर प्रति किलो CNG का माइलेज देने में सक्षम है।
मस्त फीचर्स से लोडेड
Tata Nexon CNG एक काफी एडवांस फीचर्स वाली SUV होने वाली हैं जिसमे आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली हैं। इसके साथ ही इसे और भी ज्यादा आरामदायक बना देता हैं इसका ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ की सुविधा। इसके अलावा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी मिलता हैं जो की आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखता हैं।
Tata Nexon CNG कीमत
भारतीय बाजार में Tata Nexon CNG की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रूपए से शुरू हो जाती हैं। वही इसके टॉप मॉडल के लिए 12.87 लाख रूपए तक जाती हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी सेगेमेंट की SUV के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
सिंगल चार्ज में चाइये अगर 120Km का रेंज तो आज ही घर लाये Ather का शानदार स्कूटर
पहाड़ो को भी मक्खन की तरह नाप देगा Hero का नया खली स्कूटर, इतनी कीमत पर होगा लांच
इस छोटी सी कार ने कर रखा हैं TATA, Mahindra को बेचैन, बिक गयी 33 लाख यूनिट
अब Hyundai Venue को ले जाए मात्र 7.89 लाख में, देती हैं 20 किलोमीटर का धांसू माइलेज
कंगाली की आलम में भी खरीद लीजिये Activa सिर्फ 16 हजार में, जल्दी करें