इस छोटी सी कार ने कर रखा हैं TATA, Mahindra को बेचैन, बिक गयी 33 लाख यूनिट

Mayur Gawhade
3 Min Read

Hyundai i10 NiOS: Hyundai मोटर की तरफ से आने वाली छोटी फैमिली कार Hyundai i10 ने बिक्री के मामले में झंडे ही गाड़ी दिए हैं। भारतीय बाजर में Hyundai को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला हैं वही इनकी Creta, Venue और Exeter जैसी SUV डिमांड बहुत अधिक रही हैं। लेकिन हैरानी तब होगी जब आपको पता चलेगा की ग्राहकों ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया हैं Hyundai i10 को जिसकी आज तक टोटल 33 लाख यूनिट की सेल रिकॉर्ड हुई हैं जो की लाजवाब हैं। आप इस कार की जानकरी नीचे पढ़ पाएंगे।

27 km का तगड़ा माइलेज

Hyundai i10 NiOS के वैरिएंट्स में आपको मिल जाता हैं 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो की 83 Ps की तगड़ी पावर के साथ 113.8 Nm पीक टॉर्क बनाता है। वही परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT का विकल्प मिल जाता हैं। वही कार में आपको CNG वैरिएंट भी मिल जाता हैं जो की 27 km/kg का मस्त माइलेज निकल देता हैं। वही पेट्रोल वैरिएंट 20km/l का माइलेज ऑफर करता हैं।

आधुनिक इंटीरियर वाली Hyundai i10 NiOS

Hyundai i10 NiOS के इंटीरियर में चले तो यहाँ तो आपको मिल जाता हैं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल और सेगमेंट का बेस्ट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की सवारियों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखता हैं।

Hyundai i10 NiOS
Hyundai i10 NiOS

अन्य फीचर्स के मामले में भी कार काफी शानदार हैं, इसमें Eco Coating Technology, Rear AC Vents, Emergency Stop Signal, Rear Power Outlet और Cooled Glove Box जैसी सुविधाएँ भी दी जाती हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर भी Hyundai i10 NiOS में आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसी आधुनिक टेक मिल जाती हैं।

कीमतें

वही Hyundai i10 NiOS की देश में कीमतों न पर नजर डाले तो यह 5.92 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से आती हैं और टॉप वेरिएंट के लिए 8.56 लाख तक जाती हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला WagonR, Swift और Alto जैसी कार के साथ रहता हैं।

यह भी पढ़े –

6 लाख के बजट मे नंबर 1 बनी Maruti Celerio, दे रही 35 km का माइलेज

रॉयल एनफील्ड को बनाये अपनी मात्र इतनी कीमत पर, जाने धुआँ दर फीचर

6 लाख से कम में आएगी Swift 2024, मिलेगा 25 km माइलेज और 9 कलर ऑप्शन

यामाहा के चाहने वालो की लगी लॉटरी, इतनी सी कीमत में ले जाए भोकाल बाइक

Rajdoot 175 बाइक करेगी फिर से कम बैक, धांसू फीचर और कातिल लुक के साथ

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment