Apache RTR 310 का लुक देख KTM को आया चक्कर, इतना प्रीमियम लुक देख,लोग हुए दीवाने

Nikhil Kumar
3 Min Read
TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 : TVS ने इस बाइक में इतना फीचर्स दिया है जिससे लोगों का यकीन कर पाना मुश्किल है ऐसा TVS ने अपने बाइक में पहली बार किया है. जब इस भाई को इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला था तब बहुत लोग इस बाइक के लांच होने का इंतजार कर रहे थे बाइक को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे लोगों को यह बाइक बहुत पसंद आती है. बहुत लोगो का मानना है. कि इस बाइक को RR 310 स्पोर्ट बाइक से कॉपी किया गया है ।

TVS Apache RTR 310 Features

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310

इस बाइक को बनाते समय इस बाइक में बहुत से फीचर्स ऐड किया गया हैंजो हमारे डेली दिनचर्या में इस्तेमाल किया जाता है इस बाइक में 5 इंच की बड़ी सी LCD Display इस फीचर्स से बाइक के कई हिस्सों को कंट्रोल किया जा सकता है बाइक में एलईडी लाइट, राइडिंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल, ABS , आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है इस बाइक में ऐसी सुविधा दी गईं हैं ।

TVS Apache RTR 310 Engine

TVS इस बाइक को बनाते समय इस बाइक में पावरफुल 312 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन 35.6hp की पावर और 28.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है इस बाइक को टॉप स्पीड पर ले जाने के लिए आपको मात्र 3 सेकंड का समय लग सकता है मात्र कुछ ही सेकंड में इस बाइक को आप 150 किलोमीटर प्रतिघंटा के स्पीडसे चला सकते है। इस बाइक में 12 से 14 लीटर पेट्रोल रखा जा सकता है ।

TVS Apache RTR 310 Price

TVS की यह बाइक भारत में मांगी बाइक में से एक है इस बाइक में कई वेरिएंट शामिल है एक्स शोरूम में इस बाइक की शुरूआती कीमत 2 लाख 42 हजार के आस पास पड़ता है लेकिन बाइक को ऑन रोड ले जाने के लिए आपको 2 लाख 60 हज़ार रूपए देने पड़ सकते है यह बाइक उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो अपने लिए राइडिंग करने के लिए बाइक की तलाश कर रहे हैं ।

यह भी पढ़े :

6 लाख के बजट मे नंबर 1 बनी Maruti Celerio, दे रही 35 km का माइलेज

Yamaha की इस रेसिंग बाइक ने कर दिया हैं KTM का हाल बेहाल, दमदार पावर और फीचर्स

6 लाख से कम में आएगी Swift 2024, मिलेगा 25 km माइलेज और 9 कलर ऑप्शन

TVS iQube ने किया बड़ा धमाका, दे रही है कार जैसे कंटाप फीचर वो भी स्कूटी की रेंज में

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment