Ola S1 X Electric Scooter price drop : आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही जा रही हैं। आएं दिन बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के कारण अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को यूज़ करना पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुसखबरी हैं। चलिए आपको पूरी जानकरी दे देते हैं।
10 हजार रु तक की गिरावट
दरसल हम बात कर रहे हैं Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में आयी भरी गिरावट के बारे में, भारत में Ola ने अपने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 4 हाजर रु से लेकर 10 हजार रु तक की कटौती की हैं। देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी किफायति बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया हैं।
Ola S1 X की कीमतों में गिरावट
Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कमी आयी है, पहले इसकी कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) थी, लेकिन अब कीमतों में गिरावट के बाद इसकी कीमत 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रह गयी हैं। इसके साथ ही S1X स्कूटर के अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 4,000 से 10,000 रुपये के बीच कटौती की गयी है।
3 kWh मॉडल की कीमत में भी गिरावट
Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वैरिएंट्स में मार्केट में अवेलेबल हैं, जिनमे इनकी बैटरी पैक आधार पर कुछ बदलाव किये जाते हैं। इसकी 2 kWh बैटरी वाले वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत कीमत अब कटौती के बाद सिर्फ 69,999 रुपये रह गयी है। वहीं इसके 3 kWh बैटरी पैक वैरिएंट की कीमत अब 84,999 रुपये हो गई है, पहले इस वेरिएंट की कीमत रु 89,999 थी।
150 km की शानदार रेंज वाला Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में ola के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खूब पसंद किया जाता हैं, इनके सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में आता है, यह मॉडल एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150km तक की रेंज देने में सक्षम रहता हैं। स्कूटर में Eco, Normal और Sports तीन ड्राइविंग मोड मिल जाते हैं। इसके साथ ही इसमें 4.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, रियर डुअल शॉक्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, Rear drum brakes, side stand alert और रिवर्स मोड जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं।
यह भी पढ़े –
Innova और Brezza की को कड़ी टक्कर देती हैं Mahindra की ये फैमिली कार, देखें डिटेल्स
इस दिन शोरूम में आएगी नई Maruti Swift, डिटेल्स आयी सामने
Maruti WagonR को मात्र 2.5 लाख रु में अपना बनाने का सुनहरा मौका, जल्दी देखें
70 हजार नहीं, बस 17 हजार में चमचमाती Hero Splendor होगी आपकी, देखें कैसे
Honda की इस बाइक के लांच होते ही Pulsar ने टेके घुटने, जाने कीमत