सिर्फ 47 हजार जमा कर के अपना बनाये, Bajaj की ये कंटाप लुक वाली बाइक

Punit Sharma
4 Min Read
Bajaj Pulsar NS200

Bajaj Pulsar NS200:अगर आप भी एक शानदार मोटर साईकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं, जो लुक से लेकर फीचर्स और Engine पावर से लेकर माइलेज तक बेहतरीन है तो आपके लिए बजाज पल्सर NS200 बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस मोटर साईकिल का स्पोर्टी लुक आपको दीवाना बना देगा।

हालाँकि, अगर आप बजट की समस्या के कारण इस मोटर साईकिल को नहीं खरीद पा रहे हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इस मोटर साईकिल को फाइनेंस की सुविधा के साथ आसान मूल्य पर खरीद सकते हैं और इसे अपना बना सकते हैं।

Bajaj Pulsar NS200 पॉवर फुल इंजन और माइलेज

आपको बता दें कि बजाज पल्सर NS200 में 199cc का दमदार Engine इस्तेमाल किया गया है, जो 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 18.74 NM का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 40.36 Kmpl का माइलेज मिलेगा।

Bajaj Pulsar NS200 की कीमत 

आपको बता दें कि बजाज पल्सर NS200 फिलहाल 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की शुरुआती मूल्य 1,42,055 रुपये, डुअल चैनल ABS की मूल्य 1,50,591 रुपये और ब्लूटूथ वेरिएंट की मूल्य 1,57,424 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। .

Bajaj Pulsar NS200
Bajaj Pulsar NS200

हालांकि, इस मूल्य से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इन तीनों बाइक्स को बेहद आसान मूल्य पर घर ले जा सकते हैं।

आशान क़िस्त पर ख़रीदे Bajaj Pulsar NS200 

दरअसल, आप बजाज पल्सर NS200 के तीनों वेरिएंट को आसान फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं। जो निम्नलिखित है-

Pulsar NS200 सिंगल ABS 

इस मोटर साईकिल की एक्स-शोरूम मूल्य 1,42,055 रुपये है। हालांकि, फाइनेंस प्लान के तहत आप इसे सिर्फ 42,000 रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको 2 साल यानी 24 महीने तक 4,500 रुपये की मासिक ईएमआई देनी होगी।

Pulsar NS200 डबल ABS 

इस मोटर साईकिल के डुअल एबीएस वेरिएंट की मूल्य 1,50,591 रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, फाइनेंस प्लान के साथ आप इस मोटर साईकिल को महज 45,000 रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। ऐसा करने पर आपको 24 महीने तक 4,500 रुपये की मासिक ईएमआई चुकानी होगी।

Pulsar NS200 BT 

अंत में इस मोटर साईकिल के ब्लूटूथ वेरिएंट की मूल्य 1,57,424 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हालांकि, फाइनेंस प्लान का इस्तेमाल करते हुए आप इसे महज 47,000 रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको 24 महीने तक 5,000 रुपये की मासिक ईएमआई देनी होगी।

यह भी पढ़े>

Thar भी थर्र-थर्र कापति हैं Jeep Wrangler के सामने, इस दिन हो रही लांच, जाने कीमत

ओह तेरी! Maruti ने फिर बढ़ाई इन कार की कीमत, देखें अपनी पसंदीदा कार के कीमत

Royal Enfield Hunter 450 की लांच डेट हुई पक्की, कीमतों का हुआ खुलासा

मार्केट में गर्दा उड़ा रही हैं ये लेटेस्ट बाइक, Royal Enfield, Bajaj का जलवा

बाज़ी पलटने आ गयी Creta Electric, देखें रेंज और कीमत

Share This Article
My name is Punit ​​Sharma and I am from Kushinagar district. I have been blogging since 2021 and now I am the Editor of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you
Leave a comment