Ducati Supersport 950: अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Ducati Supersport 950 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.17,93,250 लाख है। मगर इसे 179000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आइए जाने कैसे?
Ducati Supersport 950 Features
इस फ्लैगशिप बाइक में 4.3-इंच का फुल TFT डिस्प्ले, बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) EVO, डुकाटी व्हीली कंट्रोल(DWC) EVO, और डुकाटी क्विक शिफ्ट (DQS) अप /डाउन EVO जैसे फीचर्स दिए गए हैं, एवं इसमें शानदार राइडिंग अनुभव के लिए तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जिसमे स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन शामिल हैं।
Ducati Supersport 950 Engine & Mileage
इस बाइक में 937 सीसी डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 110.1 पीएस की पावर और 93 एनएम का टॉर्क देता है। इस में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 16 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 210 किलोग्राम है, ये बाइक 17 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
Ducati Supersport 950 Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Ducati Supersport 950 की On-Road कीमत Rs.17,93,250 लाख है। मगर इसे 179000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 179000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.16,14,250 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs 49,109 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
कॉलेज के लड़को की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 बाइक, जानें इसमें ऐसा क्या है खास
Honda की इस ब्यूटीफुल SUV पर आया धमाकेदार डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा
Hyundai को धक्का मारकर मार्केट से बाहर निकालेगी New Maruti Swift 2024, देखे कीमत
Yamaha जल्द ला रहा है अपना 155cc इंजन वाला शानदार स्कूटर, मिलेगा 65km का माइलेज