Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा 5जी का नेक्सट जेनेरेशन मॉडल Honda Activa 6G (होंडा एक्टिवा 6जी) को कंपनी ने 15 जनवरी को लांच किया था। जिसमे कंपनी ने कई नए फीचर्स और सुविधाएं प्रदान की हैं वैसे तो भारतीय बाजार में इस स्कूटी की कीमत 76,234 – 82,734 रुपये तक है लेकिन आप इसे 16,000 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं, आइए जानते हैं इस नए स्कूटर Honda Activa 6G की खासियत और EMI प्लान के बारे में।
Honda Activa 6G डिज़ाइन
नई Honda Activa 6G के डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव किया गया है इस नए स्कूटी में एप्रॉन दिया गया है, जो इसे पहले की तुलना में बिल्कुल नया लुक और स्टाइल देता है। साइड पैनल को मामूली बदलाव किए गए हैं। इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप, नई बड़ी टेललाइट मिलेगी। पिछले हिस्से में एक अतिरिक्त फ्यूल फिलर कैप दी गई है।
Honda Activa 6G इंजन और माइलेज
होंडा एक्टिवा 6जी में 109.51 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 7.79 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 L है और अगर इस स्कूटी के माइलेज की बात करें तो ये स्कूटी यह 50 kmpl का माइलेज देती है|
Honda Activa 6G कलर ऑप्शन
भारतीय मार्केट में यह स्कूटर blue, red, yellow, black, white और grey का कलर ऑप्शन में उपलब्ध है ।
Honda Activa 6G कीमत EMI प्लान
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Honda Activa 6G स्कूटर की On-Road कीमत 76,234 – 82,734 हजार रुपये है। मगर इसे स्मार्टफोन की कीमत में भी ख़रीदा जा सकता है इसके लिए आपको 16000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा डाउन पेमेंट करने के बाद 79,051 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs.2,540 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
स्मार्टफोन की कीमत में मिल रहा है Hero LECTRO Electric Cycle, अपने बच्चे को दे सरप्राइज
पटाखा लुक और तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में पेश है Maruti Swift Hybrid, जानें फीचर्स
दिलवालों की दुल्हनिया बनकर आ गई Bajaj Pulsar N150 बाइक, मिलेंगे लक्जरी फीचर्स
Offer! Offer! Offer! मात्र 75000 रुपये में घर लाएं 5 सीटर Tata Nexon EV कार