Hero Super Splendor Xtec: हीरो ने अपनी नई पावरफुल बाइक लॉन्च कर दी है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलसीडी, मिस्ड कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे कई फीचर्स से लैस होगा, Hero Super Splendor Xtec बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर जैसे दमदार इंजन वाली गाड़ियों से होगा। तो चलिए इस बाइक के सभी फीचर्स, इंजन, माइलेज और इसके कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Hero Super Splendor Xtec फीचर्स
फीचर्स के तौर पर हीरो के इस बाइक में डिजिटल कंसोल में डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलसीडी, मिस्ड कॉल/एसएमएस अलर्ट एवं इस इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल सुविधा के साथ इनकमिंग कॉल अलर्ट कनेक्टिविटी दी गई है।
Hero Super Splendor Xtec इंजन और माइलेज
Hero Super Splendor Xtec में 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो कि 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. और अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो ये बाइक तकरीबन 68 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी. इसके अलावा बाइक में दी जाने वाली i3S टेक्नोलॉजी बाइक के माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करता है।
Hero Super Splendor Xtec कीमत
हीरो कंपनी के Super Splendor Xtec बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें Super Splendor Xtec Drum और Super Splendor Xtec Disc वेरिएंट शामिल है। और दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग यही आपको बता दें कि Super Splendor Xtec Drum वेरिएंट बाइक की कीमत 85,170 रुपये (Ex-Showroom Price) है और Super Splendor Xtec Disc वेरिएंट बाइक की कीमत 89,245 रुपये (Ex-Showroom Price) है।
यह भी पढ़े-
Lexus LM कार में मिलते हैं TV, फ्रिज जैसे अनेको फीचर्स, कीमत जान लिए तो पैरो तले जमीन खिसक जाएगी
Royal Enfield की दादागिरी खत्म करने आ रही है Yamaha RX100 बाइक दुल्हनिया लुक में..
Mercedes C 300 AMG में 360-डिग्री कैमरा के साथ मिलते है अनेको फीचर्स, जानें डिटेल
नए लुक के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Citroen Basalt SUV, मिलेंगे लग्जरी फीचर्स
मात्र 50 हजार रुपये अपना बनाये New Maruti Alto 800 कार, जानें EMI प्लान