Hero Lectro Winn-X: हीरो ने स्कूल के बच्चों के लिए 75 किलोमीटर का धांसू रेंज देने वाले एक इलेक्ट्रिक साइकिल को लांच किया है जिस स्कूल आने जाने वाले सभी स्टूडेंट्स इस इलेक्ट्रिक साइकिल की मदद से आसानी से अपने घर से स्कूल जा सकेंगे और इसके साथ ही सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 75 किलोमीटर तक आसानी से चला सकेंगे इसके अलावा यदि आप घूमने फिरने की शौकीन है या आपको साइकिल राइडिंग करने का शौक है तो आपके लिए Hero Lectro Winn-X इलेक्ट्रिक साइकिल परफेक्ट होगा।
Hero Lectro Winn-X के फीचर्स
Hero Lectro Winn-X को देश की पहली कनेक्टेड ई-साइकिल होने का दावा किया जाता है। Hero Lectro Winn-X के फीचर्स की बात करे तो इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन एप कनेक्टिविटी से लैस हैं, हीरो लेक्ट्रो विन/विन-एक्स को अधिकतम 25 किमी प्रति घंटे की गति से चलाया जा सकता है। इसका एल्युमीनियम अलॉय स्टेप थ्रू फ्रेम चलते-फिरते आसान और सुरक्षित सवारी को बढ़ावा देता है।
Hero Lectro Winn-X बैटरी एवं रेंज
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 36V, 14.5 Ah का बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 250W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह बैटरी पैक 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। एक बार के फुल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक साइकिल 70 से 75 किलोमीटर की रेंज देती है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Hero Lectro Winn-X की कीमत
Hero Lectro Winn-X की शुरुआती कीमत हीरो ने 44,419 रुपये रखी है और इसका सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट ही कंपनी ने मार्केट में उतारा है।
यह भी पढ़े-
Maruti Suzuki XL6 CNG कार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जून खत्म होने से पहले उठाये फायदा
आज ही घर लाएं Hero Meastro Edge 125 स्कूटर, 20 हजार रुपये में मिलेगा 68 KM का माइलेज
छोरो का दिल चुरा रही हैं Bajaj Pulsar N150, चमचमाता लुक हैं एकदम कंटाप
सॉरी कंपनियों की निकली हेकड़ी, नहीं मिल रहा Baleno CNG का कोई तोड़, तबाड़तोड़ बिक्री में बनी नंबर 1
यामाहा का काल बनकर आया KTM का सुपर फास्ट बाइक, भौकाली के लिए है बिल्कुल मस्त