पेट्रोल बाइक का खात्मा करने दस्तक देने वाली है Bajaj CNG Bike, जानें माइलेज और कीमत के बारे में

Mahima Gupta
3 Min Read
Bajaj CNG Bike

Bajaj CNG Bike: अब पेट्रोल बाइक की जल्द ही छुट्टी होने वाली है क्युकी भारत निजी और सबसे बडी़ दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को 5 जुलाई 2024 को लॉन्च करने वाली है जिसके आने से का इन्तजार सभी भारतीय युवाओ को है। बजाज की इस CNG बाइक का माइलेज लगभग 60-70 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG होगा।बजाज की इस CNG बाइक का माइलेज लगभग 60-70 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG होगा। आइए जानते हैं Bajaj CNG बाइक के लॉन्च डेट, इंजन और माइलेज के बारे में विस्तार से।

Bajaj CNG Bike Features

बजाज की CNG Bike में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, छोटे साइड व्‍यू मिरर, कवर्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्‍हील्‍स, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक और डिजिटल स्‍पीडोमीटर जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

Bajaj CNG Bike Engine and Mileage

Bajaj CNG Bike

Bajaj CNG Bike इंजन की पॉवर 150cc की दी गई है, जो इसे शहर के ट्रैफिक में भी आराम से चलने लायक़ बनाया गया है। इस इंजन को खासतौर पर CNG के उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यह न सिर्फ पेट्रोल की बचत करेगा बल्कि पर्यावरण को भी काफ़ी कम नुकसान पहुंचाएगा। वही अगर Bajaj CNG Bike के माइलेज बात करे तो यह गाड़ी आपको 60-70 किलोमीटर तक का माइलेज देगी यानी 60-70 किलोमीटर पर किलोग्राम का माइलेज मिलेगा।

Bajaj CNG Bike Price & Launching Date

अगर Bajaj CNG Bike के लॉन्चिंग डेट की बात की जाये तो बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल को 5 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जायेगा, अभी तक इस बाइक के कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में Bajaj CNG Bike की कीमत लगभग 80,000 रुपये हो सकता है।

यह भी पढ़े-

Maruti Suzuki XL6 CNG कार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जून खत्म होने से पहले उठाये फायदा

Safari का बिकना बंद कराने नया तूफ़ान लेकर आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, नए फीचर्स से हैं लोडेड

छोरो का दिल चुरा रही हैं Bajaj Pulsar N150, चमचमाता लुक हैं एकदम कंटाप

यामाहा का काल बनकर आया KTM का सुपर फास्ट बाइक, भौकाली के लिए है बिल्कुल मस्त 

Toyota Hyryder दे रही सबको धांसू टक्कर, इसको देख Fortuner के उड़े तोते, जाने पूरी डिटेल

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment