2024 Renault KWID: अगर आप ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना चाहते है तो आपके लिए 2024 Renault KWID परफेक्ट होगी भारतीय बाजार में इसकी On-Road कीमत 5,12,632 लाख रुपये है। जो 21.46 से 22.3 किमी/लीटर के बीच माइलेज देने में सक्षम है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में रेनो क्विड का मुकाबला मारुति सुजुकी Alto K10 से है। आइये जानते है 2024 Renault KWID के बारे में विस्तार से
2024 Renault KWID फीचर्स
2024 Renault KWID में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. Renault Kwid में 279 लीटर का बूट स्पेस, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड कनेक्टिविटी, ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जर, PM 2.5 एयर फ़िल्टर, 12 वोल्ट पावर सोर्स, पावर्ड ORVM और LED केबिन लैंप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
2024 Renault KWID माइलेज और इंजन
2024 Renault KWID में 999 सीसी के 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 53.76 Bhp की पावर और 73 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह कार पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों विकल्प मिलते हैं। इसके पेट्रोल मॉडल का माइलेज 21.46 से 22.3 किमी/लीटर के बीच है| इस कार में 2 सेफ्टी एयरबैग दिए गए हैं।
2024 Renault KWID कलर ऑप्शन
वहीं अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो 5 रंग विकल्पों में ऑफ़र की जा रही है: ज़ांस्कर ब्लू, आउटबैक ब्रोंज़, मूनलाइट सिल्वर, फ़ाइयरी रेड और आइस कूल वाइट।
2024 Renault KWID कीमत
अगर 2024 Renault KWID की कीमतों की बात करें की जाये तो यहाँ पर हमने सभी वेरिएंट के एक्स शोरूम प्राइस के बारे में बताया है जिसमे क्विड आरएक्सई मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4,69,500 रुपये है। आरएक्सएल ऑप्शनल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4,99,500 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5,44,500 रुपये है। क्विड के आरएक्सटी मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5,50,000 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5,95,500 रुपये है। क्विड क्लाइम्बर के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5,87,500 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6,32,500 रुपये है।
यह भी पढ़े-
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 10 हजार रुपये में घर ले जाएं TVS XL 100
Mahindra Scorpio ने चोटी पर गाड़ा झंडा, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ नंबर 1 SUV बरक़रार
405KM की जबरदस्त रेंज के साथ जल्द ही दस्तक देगी BYD Seagull EV कार, जानें डिटेल
छोटा पैकेट बड़ा धमाका ! 6.6 सेकंड में 100 KM/h का रफ्तार पकड़ता है MINI Cooper S कार
Thanks you so much ma’am.
I want to purchase Renault kwid climber plz suggest me .