Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: Yamaha की बाइक और स्कूटर अक्सर नौजवान लोगो को खूब पसंद आती हैं क्युकी कंपनी इन्हे बनाती हैं अग्रेसिव डिज़ाइन के साथ जो की एक स्पोर्टी फील देते हैं। फ़िलहाल कंपनी की तरफ से लाय गया Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा हैं।
डिजिटल फीचर्स
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid में आपको कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जिससे यह और एडवांस बन जाता हैं। यह एक हाइब्रिड स्कूटर हैं इसीलिए इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले मिल जाती हैं जो की स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ब्लुटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती हैं। बाकि यह ओडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल का काम भी करता है।
125cc की पावर
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid में आपको मिल जाता हैं काफी हाई पावर 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्ट BS6 इंजन, यह एक दमदार इंजन हैं जो की स्कूटर को काफी ज्यादा पावर देता है। स्कूटर को स्पोर्टी परफॉर्मेंस के लिए ही बनाया गया है। हाइब्रिड इंजन के साथ भी इसका एक वेरिएंट उपलब्ध हैं जो की काफी ज्यादा एडवांस हैं।
इतनी हैं कीमत
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid नयी जनरेशन के लिए काफी पसंद की जाने वाला स्कूटर हैं। इसकी कीमतों की बात करे तो इसे भी काफी किफायती रखने का प्रयास किया गया हैं ,यह आपको भारतीय बाजार में ₹85,000 की कीमत से आता हैं वही इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको ₹96,000 की कीमत चुकानी होगी।
यह भी पढ़े –
मार्केट में इन 3 इलेक्ट्रिक कार से बढ़िया कोई ऑप्शन हैं ही नहीं, देखिये तो कौनसी हैं
Maruti की इस फेमस सेडान पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट ऑफर, जल्दी उठा लीजिये फायदा
Hyundai Alcazar पर कंपनी दे रही छप्पर फाड़ डिस्काउंट, घर लाने का हैं सबसे सही मौका
डैशिंग लुक के साथ मॉडर्न फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण हैं Hero की ये हाई पावर बाइक, देखिये कीमत
गरम खून वाले लड़को के लिए ही बनी हैं ये वाली Pulsar, इंजन पावर और फीचर्स से लोडेड