Yamaha NMAX 155: स्कूटर मार्केट देश में लगातार विस्तार पर हैं और इस सेगमेंट में बहुत ही कंपनियां अपने स्कूटर को पेश करती हैं, फ़िलहाल Yamaha ने भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत की हैं और जल्द ही अपना नया Yamaha NMAX 155 स्कूटर देश में पेश करने वाले हैं। नया स्कूटर काफी बढ़िया लुक के साथ दमदार इंजन पावर लेकर आ रहा हैं।
155cc पावर के साथ
Yamaha NMAX 155 स्कूटर में मिलने वाला हैं एक 155cc का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजक्टेड इंजन, यह एक काफी पॉवरफुल इंजन रहता हैं जो की यामाहा R15 में भी इस्तेमाल होता है। इस इंजन द्वारा बेहतरीन परफॉर्मेंस और माइलेज देखने को मिल जाती है।
45km तक का माइलेज
माइलेज देखें तो इसमें आपको 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाएगा जो की इसे काफी ख़ास बनाता हैं। स्कूटर का डिज़ाइन काफी अग्रेसिव और स्पोर्टी रखने की कोशिश की गयी है। वही इसके हेडलाइट्स शार्प दिखते हैं। बाकि फ्रंट में एलईडी डीआरएल्स और टेललाइट्स स्कूटर को आकर्षित बनाने का काम करते हैं।
मॉडर्न फीचर्स
Yamaha NMAX 155 में आपको फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाएगा जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। यह आपके फ़ोन से कनेक्ट रहेगा। वही स्कूटर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ज्यादा अंडर-सीट स्टोरेज और फ़ोन चार्जिंग की सुविधा मिलेगी है।
इतनी हैं कीमत
नयी जनरेशन के लिए आज के समय अनुसार स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर की लिस्ट में यह एक काफी अच्छा ऑप्शन हैं, इसकी कीमतें भारतीय बाजार में 1.30 लाख रुपये से 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहती हैं।
यह भी पढ़े –
Splendor Plus X-TEC 2.0 को 10 हजार में पाएं, जानें आसान EMI प्लान
धांसू लुक्स के साथ Honda Activa 125, देखकर दिल खुश हो जाएगा
मार्केट में धूम मचा रही N150 Pulsar, जानिए इसके धांसू फीचर्स
चकित कर देने वाली रफ्तार! नई Yamaha MT-15 देखकर रह जाएंगे दंग
सभी की फेवरेट Swift 2024 को मात्र 50 हजार के डाउन पेमेंट पर बनाये अपना, देखिये बेस्ट EMI प्लान