Yamaha MT 15 V2 : यामाहा की बाइक इंडिया में बहुत लोग पसंद करते है इस बाइक को पसंद करते का सबसे बड़ा कारण इसमें बढ़िया डिजाइन और पॉवफुल इंजन का होना है Yamaha ने अपनी नई बाइक Yamaha MT 15 V2 को इस साल के अप्रैल माह में लॉन्च किया था जिसको लोगों ने बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला इस बाइक को बनाते समय उसमे बढ़िया डिजाइन और पॉवरफुल इंजन दिया गया है.
Yamaha MT 15 V2 Features
बाइक खरीदते समय उसमें मिलने वाले फीचर्स को लोग बहुत ज्यादा ध्यान में रखते है ताकी उनका पैसा कही बेयर्थ ना चला जाए इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स इंजन और परफॉर्मेंस, 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन, पॉवरफुल ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, बेहतर हैंडलिंग, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिया है यह बाइक को सबसे खास बनाता है क्योंकि इतना सब फीचर्स बहुत कम बाइक में दिया जाता है.
Yamaha MT 15 V2 Engine
Yamaha MT 15 V2 बाइक में दमदार इंजन मिलता है। बाइक का यह इंजन 155cc के लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो कि यामाहा YZF-R15 मॉडल से लिया गया है बाइक मे 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है यामाहा MT 15 V2 का इंजन 10,000 rpm पर 18.4 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Yamaha MT 15 V2 Price
Yamaha की बाइक सभी बाइक के मुकाबले थोड़ी हांंगी होती है क्योंकि इसमें पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स दिया जाता है इस Yamaha बाइक की कीमत इंडिया में ₹1.68 लाख से शुरू होकर ₹1.74 लाख तक जाता है इस बाइक को ऑन रोड लाने में थोड़ा ज्यादा पैसा लग सकता है साथ ही यह बाइक तीन रंगों में उपलब्ध है जिसमें स्टैंडर्ड, डीलक्स, MotoGP शामिल है.
Yamaha MT 15 V2 Mileage
यामाहा का दावा है कि यह बाइक 56.87 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है लेकिन राइडिंग करते समय यह कम और ज्यादा हो सकता है रोजमर्रा लाइफ में यह बाइक 48 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.
यह भी पढ़े :
Yamaha R15 V4 ने चखना चूर कर दिया KTM का सपना, जाने इसके लाजवाब फीचर डिटेल्स
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
New Retro स्कूटी ने किया Activa 7G को पीछे, देखिए इसके झक्कास फीचर्स की जानकारी..!
Hero Splendor X-tec बाइक पे आया मां के लाडलो का दिल जाने इसकी धुआँधार कीमत