22 हजार के डाउन पेमेंट पर अब उपलब्ध Yamaha की ये धासु बाइक देखे डिटेल्स

Nikhil Kumar
3 Min Read
Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 : भारतीय बाजार में यामाहा की यामाहा एमटी 15 बहुत चर्चा में आ रही है क्योंकि यह इतनी शानदार लुक देती है कि हर व्यक्ति इसे देखकर इसका फैन बन जाता है. इसी के साथ ही यह बाइक भारतीय बाजार में 155 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है और इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि आपकी डेली दिनचर्या में इस्तेमाल होते हैं. और अगर आप एक बेहतरीन गाड़ी ढूंढ रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है वह भी कम कीमत में. आगे इसकी और जानकारी दी गई है.   

Yamaha MT 15 Feature

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

यामाहा एमटी 15 के सुविधा की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत से फीचर दिए जाते हैं, जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथकनेक्टिविटी, टी कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, समय देखने के लिए क्लॉक, इसके इलेक्ट्रिक फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, जैसी सुविधाएं इसमें दी जाती है जो आपके रोजाना दिनचर्या को बेहतरीन बनाने में मदद करती हैं

Yamaha MT 15 Engine

यामाहा एमटी 15 की इंजन की बात करें तो इसमें 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक का सी इंजन इसमें दिया जाता है, और यह इंजन 14.1Nm टॉर्क के साथ में 18.4 Ps की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता है. वही इस बाइक में यामाहा कंपनी ने 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो कि लगभग इस बाइक को 56 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है. 

Yamaha MT 15 Price and EMI plan 

यामाहा एमटी 15 के कीमत की बात करें तो बाइक की शुरुआती कीमत मार्केट में 1.68 लाख से लेकर  1.74 लाख रुपया एक्स शोरूम तक जाती है. यह बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और आर्ट कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्धहै. इसी के साथी अगर आप इसको ना खरीद के एमी पर खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको ₹22000 की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ में ₹5,626 प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं. 

यह भी पढ़े :

Tata Altroz के फीचर देख Creta आई चिंता में, इतनी सी कीमत में ले जाए घर

सेफ्टी और लक्ज़री का नामुमा बन गयी नयी Brezza CNG, मिले ये मस्त सेफ्टी फीचर

बड़े भारी दिल के साथ Kawasaki ने बंद की अपनी दुकान, अब नहीं मिलेगी ये बाइक

TVS iQube ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, जाने इसके धांसू फीचर

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment