Yamaha MT 15: भारतीय बाजार में Yamaha की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि Yamaha कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है। दरअसल, Customer को Yamaha की हर गाड़ी काफी पसंद आती है।
हालांकि, पिछले कुछ सालों में Yamaha की किलर स्पोर्टी लुक वाली गाड़ी Yamaha MT-15 को काफी पसंद किया गया है। इस धांसू गाड़ी में आपको स्पोर्टी लुक के साथ-साथ बेहतरीन Features भी देखने को मिलते हैं, लेकिन मूल्य के मामले में यह दमदार गाड़ी थोड़ी महंगी हो जाती है, जिसके कारण कई ग्राहक Yamaha MT-15 को अपना नहीं बना पाते, भले ही वे चाहते हैं।
Yamaha MT 15 कीमत
आपको बता दें कि Yamaha MT-15 की मूल्य कंपनी ने 1,65,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। वहीं, सड़क पर आने पर इस गाड़ी की मूल्य और भी बढ़ जाती है।
हालांकि, अगर आप भी बजट की समस्या के कारण इस धांसू गाड़ी को नहीं खरीद पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब कंपनी द्वारा दिए जा रहे शानदार ऑफर के तहत आप इस गाड़ी को 20 हजार रुपये से भी कम EMI पर खरीद सकते हैं। 6 हजार प्रति माह. लेकिन आप अपना खुद का बना सकते हैं.
Yamaha MT 15 क़िस्त क्या होगी
आपको बता दें कि हम जिस फाइनेंस प्लान की बात कर रहे हैं, उसके तहत आपको यह शानदार गाड़ी महज 40,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी। इसके बाद आपको 3 साल तक सिर्फ 5,858 रुपये प्रति माह EMI चुकानी होगी। इस अवधि के दौरान बैंक द्वारा आपकी ऋण राशि पर 12 प्रतिशत की ब्याज दर लागू की जाएगी।
ऐसे में आप यह आसान काम करके इस दमदार गाड़ी को आसानी से अपना बना सकते हैं। तो यह आपके फायदे का सौदा है।
Yamaha MT 15 दमदार इंजन के साथ
आपको बता दें कि Yamaha MT-15 में 155cc लिक्विड-कूल्ड Engine का इस्तेमाल किया गया है, जो 18.4PS की मैक्सिमम पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके Engine को 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
Yamaha MT 15 माइलेज
आपको बता दें कि Yamaha MT-15 में आपको लगभग 40-45 KM प्रति लीटर का Mileage मिलता है।
यह भी पढ़े>
Electric स्कूटर की दुनिया में कदम रखा Kinetic E-Luna ने, कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ हुई वापसी
Honda के इस बाइक ने Apache को छोड़ा पीछे अपने दमदार लुक और फीचर्स से सबको बना रही दीवाना
Maruti Alto 800 पेश है दमदार फीचर्स के साथ इतनी सस्ती किमत पर देखे डिटेल्स
100km की कड़क रेंज के साथ लांच हुई Komaki की इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत जान दिल खुश हो जायेगा
मात्र 1.5 लाख जमा करे और अपना बनाये Hyundai की ये टॉप क्लास कार, देखे पूरी जानकारी
आम आदमी के बजट में आ रहा है, Tata Nano EV आकर्षित लुक के साथ मिलेगा डेढ़ सारी फीचर्स देखे डिटेल्स
Hi