अगर आप भी एक स्टाइलिश और अच्छी बाइक की तलाश में है,तो आप बिल्कुल सही जगह आ चुके हैं! आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से Yamaha MT 15 बाइक के बारे में सभी जानकारी बताने वाले हैं! जिसमें आपको इस बाइक की सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स तथा पावरफुल इंजन के अलावा इसकी कीमत और सस्ते EMI प्लान के बारे में बताई जाएगी! यह बाइक देखने में काफी अच्छी है और इसकी माइलेज परफॉर्मेस भी काफी शानदार है ! चली इसके सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बताते हैं!
Yamaha MT 15 के पावरफुल इंजन के बारे में
यामाहा कंपनी द्वारा बनाए गए इस बाइक की पावरफुल इंजन के बारे में बात कर तो कंपनी इस बाइक में काफी धाकड़ और अच्छी क्वालिटी वाली इंजन का इस्तेमाल करती है! Yamaha कंपनी इस बाइक में 4 स्ट्रोक लिक्विड कोल्ड 155 सीसी की धाकड़ का इंजन इस्तेमाल करती है जो काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है! और यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है! Yamaha MT 15 10,000 RPM पर 18.4 PS की पीक पावर और 7,500 RPM पर 14.1 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है!
Yamaha MT 15 के स्मार्ट फीचर्स के बारे में
Yamaha MT 15 के स्मार्ट फीचर्स के बारे में बात करें तो यामाहा कंपनी अपने इस नए मॉडल में, भारतीय युवाओं के लिए काफी नए-नए फीचर्स को ऐड किया है! जो कुछ इस प्रकार है , इस बाइक में डिजिटल LCD कलेस्टर मिलता है! इस स्टाइलिश बाइक को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए गियर पोजीशन और VVA इंडिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है! इन सभी के अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कई सारे एडवेंचर वाले फीचर्स ऐड किए जाते हैं जो वर्तमान समय में हम लोग को इस्तेमाल के लिए काफी अच्छे होते हैं!
Yamaha MT 15 के माइलेज के बारे में
Yamaha MT 15 के माइलेज परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो यह गाड़ी जो सिक्स स्पीड गियर बॉक्स साथ आती है 1 लीटर पेट्रोल में 56.87 kmpl की माइलेज देने की क्षमता रखती है! जो काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में भी मिलती है! अच्छी माइलेज परफॉर्मेंस के साथ इस बाइक में आपको डबल डिस्क ब्रेक भी मिलता है जो आपकी सेफ्टी के लिए काफी अच्छा होता है!
Yamaha MT 15 के कीमत और EMI प्लान के बारे में
Yamaha MT 15 के कीमत के बारे में बात करो तो भारतीय मार्केट में इस धाकड़ मॉडल की कीमत बाकी गाड़ियों की तुलना में काफी सस्ती है! यामाहा कंपनी अपने इस मॉडल की बाइक को Rs.1.69 – 1.74 Lakh के बीच भारतीय अनमोल मार्केट में ऑन रोड प्राइस पर लॉन्च कर दिया है! वहीं पर इस बाइक की EMI प्लान के बारे में बात करें तो यह बाइक ₹ 5,664 के मंथली प्लान से स्टार्ट हो जाती है! जल्द ही इसके नजदीकी शोरूम पर जाए और इसके बारे में पता लगे और अपने घर ले जाएं!
इसे भी पढ़ें:-
आम आदमी की बजट में पेश है, दमदार Maruti Alto 800 अपडेटेड फीचर्स के साथ नये अवतार में
Honda Shine खरीदने का सही मौका मात्र 18 हजार में अपना बनाये देखे पूरी डिटेल्स
कम कीमत में 195 Km की रेंज के साथ पेश है Hero Splendor Electric