Yamaha MT-15: दोस्तों मार्केट में Gen Z के अंदर स्पोर्टी और रेसिंग बाइक को लेकर बहुत क्रेज़ रहता हैं और इस सेगमेंट में Yamaha का नाम सबसे ऊपर रहता हैं। इनकी बाइक डैशिंग लुक के साथ काफी स्पोर्टी फीलिंग देते हैं। हम यहाँ आपको बताने वाले हैं ऐसी ही एक बाइक बारे में जिसने फिलहाल युवाओं के दिलो पर कब्जा कर रखा हैं।
155CC का टकाटक इंजन
दोस्तों हम बात कर रहे हैं Yamaha MT-15 के बारे में, यह एक स्टाइलिश स्पोर्ट बाइक हैं जो की वर्तमान में बहुत लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। यह 160CC सेगमेंट की बाइक हैं जो की किफायती भी हैं। इसमें आपको 155cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता हैं जो की काफी अच्छी पावर आउटपुट देता हैं। यह 7500 RPM पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क और 18.1 bhp की अधिकतम पावर बनाता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया हैं जो की इसकी पवरफॉर्मस को नए लेवल पर ले जाता हैं।
फीचर्स से लोडेड Yamaha MT-15
Yamaha MT-15 में परफॉरमेंस के साथ में आधुनिक फीचर्स का भी ख्याल रखा गया हैं। इसमें LED headlight और taillight, LED position light, digital speedometer और tachometer, traction control system की सुविधा मिलती हैं। साथ ही राइडर यूटिलिटी के लिए इसमें digital fuel gauge, gear position indicator, fuel consumption indicator, VVA indicator मिलते हैं। साथ में sidestand engine cut off switch और Y-कनेक्ट की फैसिलिटी भी दी गयी हैं।
45 km का तगड़ा माइलेज
Yamaha MT-15 में परफॉरमेंस, आधुनिकता और सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इसे किफायती रखने पर भी काम किया गया हैं, माइलेज की बात करे तो यह 155CC की स्पोर्ट बाइक आपको ड्राइविंग के अनुसार 40 से 45 km/l का माइलेज आराम से दे देती हैं। ब्रेकिंग सेफ्टी के लिए फ्रंट में 282mm के डिस्क ब्रेक और पीछे 220mm के डिस्क और डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड मिलता है।
भारतीय बाजार में कीमत
अगर भारतीय बाजार में Yamaha MT-15 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमतो पर नजर डाले तो यह 1.67 लाख रुपये के आसपास रहती है। वही, बाइक के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये रहती हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बजाज पल्सर NS200, बजाज पल्सर N250 और KTM 125 Duke जैसी बाइक के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
आम आदमी के बजट में Hero की सबसे धाकड़ Electric Scooter सस्ती कीमत में ज्यादा रेंज
रापचिक लुक के साथ पेश है Honda की ये धासु स्कूटर 70 की दमदार माइलेज के साथ बस इतनी कीमत
3 इंजन के साथ आती हैं ये मिसाइल जैसी बाइक, कीमत SUV जितनी
सिर्फ 16 हजार में घर ले जाओ अपने सपनो की रानी Maruti Ertiga को, देखें कैसे
पेट्रोल की मगजमारी हटाओ, खरीद लो TATA की ये 27 Km माइलेज वाली कार