Yamaha FZ-S Fi V4: नौजवानो के अंदर डैशिंग लुक वाली बाइक काफी पॉपुलर रहती हैं क्युकी इससे उनका भौकाल सेट होता हैं जितनी तगड़ी बाइक उतना मस्त मालिक ऐसा उन्हें लगता हैं। लेकिन अक्सर कम बजट के कारण वो कोई धांसू बाइक नहीं खरीद पाते हैं लेकिन अब आप चिंता मत करिये आपके लिए Yamaha FZ-S Fi V4 को काफी कम कीमत में खरीदने का मस्त मौका हैं देखिये कैसे पहले बाइक की डिटेल्स जान लीजिये।
150cc की दमदार बाइक
Yamaha FZ-S Fi V4 एक 150cc सेगंनेट की पॉपुलर बाइक हैं जिसमे आपको 149cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता हैं यह एक काफी दमदार पावर वाला इंजन हैं जो की एयर-कूल्ड है। इसके व्दारा बाइक को 7,250rpm पर 12.2bhp की तगड़ी पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm धांसू पीक टॉर्क मिल जाता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता हैं।
फीचर्स से भरपूर
Yamaha FZ-S Fi V4 बाइक में आपको आकर्षक ऑल-एलईडी लाइटिंग मिलती हैं वही सिंगल-चैनल ABS का पूरा सपोर्ट हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाल्ला डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जो आपके फ़ोन के कॉल/SMS अलर्ट, लास्ट पार्क लोकेशन और मेंटेनेंस आदि की सभी जानकारी दिखाता है।
इतनी हैं शोरूम कीमत
बाइक की वैसे मार्केट में शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1,29,200 रुपये से रहती हैं वही इसके दो रंग विकल्प – मैट ब्लैक और डार्क मैट ब्लू मिलते हैं। लेकिन अगर आपका बजट इतना हाई नहीं हो पता तो अब चिंता मत करो आप इसे सिर्फ 23,000 रूपए में खरीद पाएंगे लेकिन ध्यान रहे यह एक सेकंड हैंड बाइक रहने वाली हैं।
मात्र 23 हजार में खरीद डालो
ऑनलाइन वेबसाइट Olx पर फ़िलहाल एक 2016 मॉडल की Yamaha FZ-S Fi V4 बाइक को लिस्ट किया गया हैं जिसे ओनर द्वारा अब बेचा जा रहा हैं। बाइक को अच्छे से मेन्टेन किया गया हैं और अभी तक सिर्फ 60,000 km ही चलाया गया हैं। आप चाहे तो यहाँ से इस बाइक को सिर्फ 23,000 रूपए में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Yamaha की नई बाइक आई सामने धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर के साथ जाने डिटेल
TVS के धाकड़ बाइक देगी स्मार्ट फीचर वो भी किफायती कीमत पर
Benling Aura कंटाप लुक ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, धाकड़ फीचर के साथ मस्त फीचर
पुरानी गाड़ी को अलविदा,चमचमाती Bajaj Platina कम डाउन पेमेंट और आसान क़िस्त जाने डिटेल
Creta और Scorpio का BP चढ़ा रही हैं MG की ये नयी भौकाली SUV, जल्द ही होने वाली हैं लांच