210 kmph की टॉप स्पीड के साथ 700KM की रेंज देगी Xiaomi SU7 EV, कीमत मात्र इतनी

Mahima Gupta
4 Min Read
Xiaomi SU7 EV

Xiaomi SU7 EV: चाइनीज टेक्नोलॉजी ग्रुप, Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार – Xiaomi SU7 अपने घरेलू बाजार में तेजी से पॉपुलर हो रही है। और लोगो द्वारा भी इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, Xiaomi SU7 EV में 73.6 kWh बैटरी पैक मिलता है जो चार्ज करने पर कम से कम 700 किलोमीटर की रेंज देगी। आपको बता दें कि ये कार चार वेरिएंट में आती है, जिसमें एक एंट्री-लेवल वेरिएंट, एक प्रो वेरिएंट, एक मैक्स वेरिएंट और एक लिमिटेड फाउंडर एडिशन है। आइये जानते है Xiaomi SU7 EV के बारे में विस्तार से

Xiaomi SU7 EV Features

Xiaomi SU7 में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है. इस कार में डी-शेप स्‍टेयरिंग व्‍हील दिया जाता है जिस पर क्रूज कंट्रोल से लेकर ऑडियो कंट्रोल्‍स को दिया गया है. कार में हेड-अप डिस्‍प्‍ले, कई ड्राइविंग मोड्स, 16.1 इंच की 3के अल्‍ट्रा क्लियर सेंट्रल कंट्रोल स्‍क्रीन, 56 इंच की एचयूडी, एलईडी लाइट्स, Adaptive Air suspension, Panoramic glass sunroof जैसे कई फीचर्स को दिया जाता है. सेफ्टी के लिए इसमें 16 एक्टिव फीचर्स को दिया गया है, जिसमें Lane Centering, Lane Change Assist, Lane Departure Warning, Emergency braking with pedestrian and cyclist monitoring जैसे फीचर्स शामिल हैं. इन फीचर्स से कार को 360 डिग्री सुरक्षा मिलती है।

Xiaomi SU7 EV

Xiaomi SU7 EV Battery & Range

Xiaomi SU7 EV में 73.6 kWh बैटरी पैक मिलता है। टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में 101 kWh बैटरी पैक मिलता है। और इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर कम से कम 700 किलोमीटर की रेंज देगी। ईवी निर्माता द्वारा अगले साल एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैक लॉन्च करने की भी उम्मीद है जो 1,200 किमी की रेंज देने का वादा करता है। यह इलेक्ट्रिक सेडान अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकती है। Xiaomi का दावा है कि इसका 486V आर्किटेक्चर ईवी को सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 350 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने की अनुमति दे सकता है।

Xiaomi SU7 EV Speed

 Xiaomi SU7 EV की टॉप स्पीड 210 kmph है. 5.28 सेकंड में ये कार 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. इस वेरिएंट की मोटर 299 पीएस की मैक्सिमम हॉर्सपावर और 400 न्यूटन मीटर का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है।

Xiaomi SU7 EV Price

Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है। यह कीमत चीन में Tesla Model 3 की कीमत से कम है। Xiaomi SU7 EV चार वेरिएंट में आती है, जिसमें एक एंट्री-लेवल वेरिएंट, एक प्रो वेरिएंट, एक मैक्स वेरिएंट और एक लिमिटेड फाउंडर एडिशन है।

यह भी पढ़े-

होंडा का बाप बनके आया Yamaha Aerox 155 स्कूटर, लड़को एवं लड़कियों दोनों को पसंद आएगा

Tata जल्द लॉन्च करने वाली है अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, सिगंल चार्ज में चलेगी 500KM

Bajaj Qute RE60 है देश की सबसे सस्ती कार, देती है 35Kmpl का है माइलेज, जानें कीमत

Hornback ने भारत में लांच की HORNBACK X1 फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें फीचर्स

Creta को धक्के मारकर मार्केट से बहार निकालेगी Maruti Suzuki Ignis, कीमत मात्र 5 लाख रुपये

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment