Upcoming MPV in India: अगर आप भी अपने परिवार के लिए एक नयी SUV या MPV लेने के बारे में सोच रहे हैं और मार्केट में आपको पता नहीं चल रहा हैं की कोन-सी गाड़ी लें तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना चाइये, क्युकी आने वाले कुछ महीनो में ही आपको बढ़िया SUV लांच होते हुए देखेगी। इन SUV की लिस्ट में New-Gen Kia Carnival, MG New MPV, Nissan Triber बेस्ड MPV, Maruti Suzuki Compact MPV & e-MPV जैसी MPV और SUV’s शामिल हैं।
Maruti Suzuki Compact MPV & e-MPV
बहुत समय से मीडिया में चर्चा हैं की मारुती सुजुकी एक एक कॉम्पैक्ट MPV कार का डेवलपमेंट कर रही हैं। यह कार Renault Triber को टक्कर देगी और सुजुकी लाइनअप में Ertiga से नीचे प्लेस की जाएगी। सुजुकी द्वारा इस MPV में 1.2L का Z सीरीज Mild hybrid petrol इंजन का यूज़ किया जा सकता हैं। इस कार में 35 kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता हैं। सुजुकी की यह MPV जल्द ही मार्केट में एंट्री लेते हुए देखी जा सकती हैं।
Nissan Triber बेस्ड MPV
कार निर्माता Nissan द्वारा Magnite facelift और x-trail को लांच किये जाने की योजना पर काम किया जा रहा हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी नयी जनरेशन MPV को रीनॉल्ट डस्टर के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड 7-सीटर मॉडल को डेवलप करने में लगी हुई है।
New-Gen Kia Carnival
अब बात कर लेते हैं ऐसी SUV की जिसके आने वाले महीनो में लॉन्चिंग की सबसे अधिक संभावना हैं। New-Gen Kia Carnival में फीचर्स भी भर-भर के दिए जायेगे। यह All New Kia Carnival Adv. फीचर्स से लैस होने वाली है। इस SUV में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलने वाला हैं, जो की 200 ps की पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनेरेट सकता है। यह SUV आगामी 2-3 महीनो के भीतर ही लांच हो सकती हैं।
MG की MPV
MG मोटर इंडिया भी भारत में नयी MPV को पेश करने वाली हैं। यह नयी इलेक्ट्रिक MPV Wuling Cloud EV पर आधारित होगी। इस कार को पहले भी भारत में टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। इसके आने वाले साल में भारतीय बाजार में लांच होने की संभावना है। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये के आस पास हो सकती हैं।
यह भी पढ़े –
400cc की इंजन के साथ Bajaj लांच करेगी अगले महीने अपनी सबसे तगड़ी बाइक देखे फीचर्स
मात्र 12,653 के आशान क़िस्त में आज ही ख़रीदे Maruti की ये धाकड़ कार दमदार फीचर्स के साथ
Ola का पोला बनाने आया, 280 km रेंज के साथ Honda की धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे किमत
55kmpl की धासु माइलेज के साथ पेश है Yamaha XSR 155 मात्र इतनी कीमत
Hyundai Creta की हो रही धड़ा धड़ बुकिंग, सेफ्टी फीचर्स के दीवाने हो रहे लोग, जाने कीमत